दोनों स्त्री रोग विशेषज्ञ के लिए जारी किये आदेश, भीण्डर की जनता में आदेश का विरोध
Bhinder@VatanjayMedia
उदयपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भीण्डर जिला चिकित्सालय के दो स्त्री रोग विशेषज्ञों को 15-15 दिन के लिए कानोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सेवा देने का आदेश जारी कर दिया।
जबकि पहले से ही भीण्डर में स्त्री रोग विशेषज्ञों की कमी हैं और प्रतिदिन 400 महिलाओं का आउटडोर व प्रतिमाह 100 ऑपरेशन का कार्यभार है। भीण्डर की आमजनों ने इस आदेश का विरोध जताते हुए उदयपुर सीएमएचओ से पुनः आदेश लेने की मांग की है।
15-15 दिन देंगे दोनों डॉक्टर सेवाएं
भीण्डर जिला चिकित्सालय में कार्यरत्त स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेन्द्र सिंह रावत व डॉ. सुरेन्द्र यादव के लिए उदयपुर सीएमएचओ ने 19 अगस्त को आदेश जारी किया कि डॉ. कमलेन्द्र सिंह रावत प्रत्येक माह की एक से 15 तारीख एवं डॉ. सुरेन्द्र यावद 16 से माह की अंतिम तारीख तक कानोड़ सीएचसी में सेवाएं देंगे।
भीण्डर में 400 महिलाओं का आउटडोर
भीण्डर जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन कुल 800 मरीजों का आउटडोर रहता हैं जिसमें से करीब 400 महिलाओं का आउटडोर होता है। इन महिलाओं को दोनों चिकित्सक देख रहे है। अगर 15-15 दिन ये डॉक्टर अन्य जगह सेवाएं देंगे तो यहां महिला मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं प्रतिमाह 300 बच्चों की डिलीवरी होती है। इसके अलावा सिजेरियन से भी 50-60 डिलीवरी की जाती है। नसबंदी, बच्चादानी सहित विभिन्न स्त्री रोग के ऑपरेशन होते है।
आदेश नहीं लिया तो होगा आन्दोलन
भीण्डर के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं आमजनों ने इस आदेश को गलत बताया। आमजनों ने कहा कि भीण्डर जिला चिकित्सालय बन चुका हैं और अगर यहां से ही डॉक्टरों को बाहर भेजा जाने लगा तो फिर यहां इलाज करवाने आने वाले मरीजों की कौन देखभाल करेगा।
सभी ने मांग की हैं कि उदयपुर सीएमएचओ कानोड़ में नियमित किसी अन्य स्त्री रोग विशेषज्ञ को नियुक्त करें। भीण्डर से डॉक्टरों के भेजने के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाएं। ऐसा नहीं होता हैं तो आने वाले दिनों में आन्दोलन किया जायेगा।
ADVT