भीण्डर क्रिकेट कप का 3 जून को होगा फाइनल मुकाबला
Bhinder@Vatanjaymedia
भीण्डर के भैरव स्कूल क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित भीण्डर क्रिकेट कप में दूधिया रोशनी के बीच हो रहे मुकाबलें का नजारा नेशनल स्टेडियम जैसा दिख रहा है। यहां प्रतिदिन शाम से रात तक क्रिकेट मैच आयोजित हो रहे है। प्रतियोगिता अब अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों की टीमों के फाइनल मुकाबलें 3 जून को खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में एक जून से नॉकआउट मुकाबलें शुरू हो जायेंगे, जिसमें प्री क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल मुकाबलें होंगे। इसके बाद 3 जून को खिताबी मुकाबला खेला जायेगा। वहीं लड़कियों की टीमों के सेमीफाइनल और फाइनल मैच 3 जून को ही आयोजित किये जायेंगे।
अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला
भीण्डर क्रिकेट कप प्रतियोगिता में प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों से अतिथि आकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ा रहे है। इसके तहत उदयपुर मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गांगावत, भीण्डर मित्र मण्डल के नवनीत सोमानी एवं भीण्डर पुलिस थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर पहुंचे। गांगावत ने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करवाने के लिए प्रोत्साहन दिया। वहीं पूनाराम गुर्जर ने कहा कि प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए। नवनीत सोमानी ने कहा कि पहली बार लड़कियों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करके एक मिशाल कायम की है। कार्यक्रम के अगले दौर में स्वामी विवेकानंद परिषद के पदाधिकारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिसमें संरक्षक प्रकाश वया, दशरथ आमेटा, जगदीश सुथार, अध्यक्ष मांगीलाल साहु, सचिव गोपीकृष्ण आमेटा, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुदाल, सहसचिव ओम सुथार, राजेश नागदा, राजेन्द्र सिंह दाहिमा, अशोक धर्मावत, प्रहलाद माहेश्वरी, आशुतोष चौधरी आदि उपस्थित रहे।
उपखण्ड प्रशासन की टीम ने भी खेला मैच
भीण्डर क्रिकेट कप प्रतियोगिता में उपखण्ड प्रशासन की टीम और आयोजन टीम के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसमें उपखण्ड प्रशासन की टीम जीतने में कामयाब रही। उपखण्ड प्रशासन की टीम से भीण्डर उपखण्ड अधिकारी रमेश बड़लिया, गिर्वा उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी, कानोड़ तहसीलदार आरएस यादव सहित विभागीय कर्मचारी मैच खेले। इस दौरान मैच देखने सैकड़ों दर्शक जुटे।
ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच
भीण्डर क्रिकेट कप में 31 मई शुक्रवार को ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच खेले जायेंगे। इसके बाद नॉकआउट मैच शुरू होंगे। अभी तक आरवी इलेवन निम्बाहेड़ा, गोपालपुरा चारगदिया सुपर किग्स, बाठेड़ाकला, श्रीकृष्णा ग्रुप मदनपुरा, बजरंग सेना कानोड़ टीम नॉकआउट दौर में पहुंच चुकी है। प्रतियोगिता में खेले गये मुकाबलों में टीमों ने जमकर चौके छक्के मारे, वहीं लड़कियों की टीमों के भी बेहतर मुकाबलें देखने को मिले।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.