Site icon Vatanjay Media

भीण्डर के व्यापारी की उदयपुर में लूट की वारदात के दौरान हत्या

उदयपुर में अशोक नगर में जैनम ज्वेलर्स के नाम से था शोरूम

लूट के बाद भागते एक बदमाश को लोगों ने पकड़ा

Udaipur@VatanjayMedia

भीण्डर के मूल निवासी एक व्यापारी की उदयपुर में अपने ज्वेलर्स शोरूम पर लूट की वारदात में बदमाशों ने हत्या कर दी। लूट की घटना के बाद भागते हुए एक बदमाश को लोगों ने पकड़ करके पुलिस को सौंप दिया। पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें भेज दी है। वहीं पकड़ में आएं बदमाश से लूट का करीब डेढ़ किलो सोना भी जब्त कर लिया गया है।

सोने चांदी के व्यापारी अनिल पचोरी उदयपुर के अशोक नगर मुख्य मार्ग पर जैनम ज्वेलर्स के नाम से शोरूम संचालित करते है। गुरूवार दोपहर 4 बजे तीन बदमाश शोरूम में घूसे और व्यापारी अनिल पचोरी पर पिस्टल तानकर करके सोने के आभूषण की लूट करने लगे। इस दौरान लूट को बचाने के लिए अनिल पचोरी बदमाशों से मुकाबला करने की कोशिश की, जिसमें बदमाशों ने अनिल पचोरी के साथ मारपीट करके सोने के आभूषण बैग में भर करके भाग गये।

लूट की वारदाम के बाद तीन बदमाश आयड़ की तरफ भागे, वहां के लोगों ने बताया कि एक बदमाश अलग दिशा में भागा जबकि 2 पैदल ही आयड़ के रास्ते होते हुए चारभुजा मंदिर वाली गली से गुजर रहे थे। उस गली में स्कूटी पर साजिद नाम का एक युवक बैठा हुआ था। एक बदमाश तो आगे भाग गया जबकि दूसरे ने साजिद पर पिस्टल तान दी। उसे धक्का देकर स्कूटी से नीचे गिरा दिया। उसने विरोध किया तो फायर कर दिया। जिससे वह बाल-बाल बच गया। इसी दौरान कॉस्टेबल भंवर विश्नोई पहुंच गए तो बदमाशों ने फायरिंग की। इस पर कॉन्स्टेबल ने शोर मचाया तो आसपास घरों से लोग निकल कर आए। इतने में एक आरोपी स्कूटी से फरार हो गया तो दूसरे को आसपास लोगों ने पकड़ लिया। उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी।

ज्वेलरी मालिक कर दी हत्या

लूट की वारदात आयड़ के अशोक नगर स्थित जैनम ज्वेलर्स पर हुई। इस दौरान इसके मालिक अनिल पचोरी शोरूम में ही मौजूद थे। करीब 4 बजे 3 बदमाश दुकान में घुसे और जैन पर पिस्टल तान दी। लूट के इरादे से घुसे थे। आरोपियों ने मालिक अनिल के साथ मारपीट की। इसके बाद वे जमीन पर गिर पड़े। इतने में तीनों आरोपी वहां रखी ज्वेलरी बैग में भरकर फरार हो गए। लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने शोरूम में देखा तो अनिल पचोरी बेसूध पड़े हुए थे जिनको तुरन्त निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ADVT

Exit mobile version