Site icon Vatanjay Media

सुबह 4.30 बजे उठकर 17 दिनों कर दी पूरी एसआईआर….

भीण्डर के आमलिया बूथ का 100 प्रतिशत हुआ सत्यापन

बीएलओ उदयसिंह रावत का उपखण्ड अधिकारी ने किया सम्मान

Bhinder@Vatanjaymedia

प्रदेशभर में चल रहे मतदाता सूची के एसआईआर कार्य के लिए बीएलओ जुटे हुए है। लेकिन भीण्डर क्षेत्र के बीएलओ उदयसिंह रावत सुबह 4.30 बजे उठकर आदिवासी क्षेत्र के गांवों में जाकर मतदाताओं से जानकारी जुटा करके केवल 17 दिनों में अपने बूथ का 100 प्रतिशत सत्यापन कर दिया।

भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र के आमलिया बूथ का 100 प्रतिशत सत्यापन हो गया। इस पर बीएलओ उदयसिंह रावत का भीण्डर उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेड़िया ने मेवाड़ी पाग व उपरना ओढ़ा करके स्वागत किया तो वहीं अन्य बीएलओ को जल्द से जल्द सत्यापन का कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित करते हुए प्रथम 10 बीएलओ को 100 प्रतिशत सत्यापन करने पर अपने साथ रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान भीण्डर तहसीलदार मोहित आसिया भी उपस्थित रहें।

कानोड़ तहसीलदार की प्रेरणा से किया जल्द काम

बीएलओ उदयसिंह रावत ने बताया कि वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमलिया में कार्यरत्त होकर वल्लभनगर विधानसभा के भाग संख्या 213 में बीएलओ लगे हुए है। यहां पर कुल 507 मतदाता थे और सभी का सत्यापन करके उनको डिजीटल रूप से संधारित भी कर दिया हैै।

ये कार्य पूर्ण करने के लिए उन्होंने कानोड़ तहसीलदार वगताराम पुरोहित को प्रेरणा स्त्रोत माना। उन्होंने कहा कि हमारे प्रशिक्षण में कानोड़ तहसीलदार ने कहा था कि इस कार्य को राष्ट्रहित के रूप में मानकर करना है।

इसको प्रेरणा के रूप में मानकर सभी मतदाता तक पहुंचें, वाट्सअप गु्रप से जानकारी जुटाई और सभी को सत्यापन करके कार्य को पूर्ण किया।

सभी बीएलओ प्रेरित होकर जल्द करें कार्य पूर्ण – उपखण्ड अधिकारी

भीण्डर उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेड़िया ने कहा कि भाग संख्या 213 के बीएलओ उदयसिंह रावत ने आज अपना 100 प्रतिशत सत्यापन का कार्य पूर्ण करके हमारे यहां के पहले बीएलओ बन गये है।

इनसेे प्रेरित होकर सभी बीएलओ अपना कार्य पूर्ण करने में जुट जाएं ताकि सभी मतदाताओं को सत्यापन भी हो जाएं और जिले की प्रगति रिपोर्ट में अव्वल स्थान प्राप्त करंे। इसके लिए प्रथम 10 बीएलओ जो अपना 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर देंगे उनको मेरे द्वारा रात्रिभोज के लिए आमंत्रित करूंगा।

Exit mobile version