धूमधाम से संपन्न हुआ संस्कार भागवत व तुलसी विवाह

धूमधाम से संपन्न हुआ संस्कार भागवत व तुलसी विवाह

भीण्डर के श्रीजी रिसोर्ट में आयोजित हुआ तुलसी विवाह कार्यक्रम

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के श्रीजी रिसोर्ट में पिछले 24 अप्रैल से आयोजित किये जा रहे संस्कार भागवत व तुलसी विवाह कार्यक्रम मंगलवार को धुमधाम से संपन्न हुआ। तूलसी सालिग्राम विवाह कार्यक्रम में 138 जोड़ें शामिल हुए। इससे पहले भीण्डेश्वर महादेव मन्दिर से भगवान सालिग्राम की बारात भव्य शोभायात्रा के रूप में नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दोपहर तीन बजे तोरण के लिए श्रीजी रिसोर्ट पहुंची। यहां पर मुख्य यजमान के रूप में मांगीलाल साहु व चंदा देवी, राजेन्द्र साहु व किरण साहु सहित भीण्डर के 138 परिवारों द्वारा तूलसी सालिग्राम विवाह गोभक्त संत राधेश्याम सुखवाल के सानिध्य में संपन्न हुआ।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

इससे पहले 24 अप्रैल को भीण्डेश्वर महादेव से कलश यात्रा निकाल करके श्रीजी रिसोर्ट में लग्न लेखन और तूलसी सालिग्राम उत्पति कथा शुरू हुई थी। उसके बाद प्रतिदिन दोपहर तीन से 6 बजे तक कथा और विविध आयोजन हुए। जिसमें गणपति स्थापना, चाक, सालिग्राम जी अभिषेक, शक्तिपीठ उत्पति कथा, पितृ पूजन, भेरूजी पूजन, पार्वती जन्म, हल्दी, मेहंदी, राखी, बत्तीसी निमंत्रण, शिव विवाह कथा, मायरा आदि का आयोजन हुआ।

138 जोड़ों की बारात, फिर हुआ तुलसी विवाह

सुबह भीण्डेश्वर महादेव मन्दिर से सालिग्राम जी की बारात प्रस्थान करके सूरजपोल, नृसिंह भगवान मन्दिर, साठड़िया बाजार, गिरिवलपोल होते हुए श्रीजी रिसोर्ट पहुंची। यहां पर तोरण रस्म अदा करने के बाद दोपहर तीन बजे से तूलसी विवाह आयोजित किया गया। जिसमें भीण्डर सहित आसपास क्षेत्र से सैकड़ों भक्तगण उपस्थित रहे।

ADVT

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.