Site icon Vatanjay Media

रेल के फायदे – मात्र 6 रूपये में कर सकते उदयपुर की यात्रा

बड़ीसादड़ी से उदयपुर ट्रेन के बनवा सकते हैं मासिक पास

बस किराये के 10 वें भाग में पूरे महीने कर सकते हैं ट्रेन की यात्रा

Udaipur@VatanjayMedia

जहां रोडवेज और मिनी बसों में भीण्डर से उदयपुर जाने के लिए 60 से 70 रूपये खर्च करने पड़ रहे हैं, वहां अब आप मात्र 6 रूपये खर्च करके उदयपुर की यात्रा कर सकते है। ये सूनने में आपको अजीब लग सकता हैं, लेकिन ये सच है। हाल ही में बड़ीसादड़ी से उदयपुर के लिए शुरू हुई रेल में ये सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए आपको केवल उदयपुर सिटी या राणाप्रताप रेलवे स्टेशन से एक 355 रूपये का मासिक पास बनाना होगा, उसके बाद पूरे महीने में चाहे जितनी बार उदयपुर जाएं और चाहे जितनी बार भीण्डर आएं आपको कोई टिकट नहीं खरीदना पड़ेगा।

रोजाना जाने वालों के लिए बेहतर सुविधा

बड़ीसादड़ी से उदयपुर के बीच आ रहे विभिन्न रेलवे स्टेशनों के क्षेत्रवासी नौकरी, पढ़ाई के लिए प्रतिदिन उदयपुर का सफर करते हैं तो उनके लिए रेलवे की ये सुविधा फायदेमंद है। इसमें रेलवे स्टेशनों के बीच की दूरी के हिसाब से पास जारी होगा। जिसके लिए पूरे माह का किराया एक साथ ले लिया जायेगा। उसके बाद पूरे महीन में आप चाहे जितनी बार आ-जा सकते है।

रोडवेज – मिनी बस से 10 गुना कम दरें

सामान्य भीण्डर से उदयपुर के लिए रोडवेज या मिनी बसें 60 से 70 रूपये का टिकट लगता है। वहीं प्रतिदिन जाने वालों के लिए 30 से 40 रूपये टिकट लगता है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि अगर 30 दिन तक रोडवेज का सफर करेगा तो उसको करीब 4000 रूपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं मिनी और निजी बसों में 30 दिनों लिए 2500 रूपये खर्च करने ही पड़ेंगे। लेकिन उसके उलट रेल में मात्र 355 रूपये में पूरे महीन की यात्रा कर सकते है।

विभिन्न स्टेशनों से ये रहेगा मासिक चार्ज

पहले कार लेकर जाता था अब रेल से यात्रा

भीण्डर के जेतपुरा गांव निवासी राजेन्द्र अहीर का उदयपुर ट्रांसपोर्ट नगर पर अपना ऑफिस है। वे रोजाना भीण्डर से कार लेकर उदयपुर जाते थे, जिसमें उनको प्रतिदिन करीब 700 रूपये का खर्च आता था। लेकिन जब से ट्रेन शुरू हुई हैं तो उन्होंने मासिक पास बनाकर प्रतिदिन ट्रेन से यात्रा कर रहे है। इससे उनके हजारों रूपयों की बचत होगी।

कैसे बनाएं मासिक पास

मासिक पास बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा उपलब्ध है। लेकिन वर्तमान में बड़ीसादड़ी से उदयपुर ट्रेन शुरू हुए 4 दिन ही हुए हैं इसलिए ऑनलाइन में अभी तक इस लाइन के रेलवे स्टेशन अपडेट नहीं हुए है। इसलिए अभी ऑफलाइन ही मासिक पास बनाना पड़ेगा। इसके लिए उदयपुर के राणाप्रताप व सिटी रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर ही प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे के बीच में जाकर मासिक पास बना सकते है। इसके लिए आपको केवल अपने आधार कार्ड की प्रतिलिपि देनी होगी और आपके स्टेशन से उदयपुर तक का जो भी मासिक किराया जमा करवाना होगा। आपको उसी समय मासिक पास बनाकर दे देंगे।

प्रतिदिन यह रहेगा समय

बड़ीसादड़ी से उदयपुर – सुबह 6 बजे बड़ीसादड़ी से रेल रवाना होगी, उसके बाद 6.12 बजे बांसी-बोहेड़ा, 6.29 बजे कानोड़, 6.44 बजे भीण्डर, 6.59 बजे खेरोदा, 7.16 बजे वल्लभनगर, 7.35 बजे मावली पहुंचेगी। मावली से 8 बजे निकलकर 8.10 बजे भीमल, 8.22 बजे खेमली, 8.34 बजे देबारी, 8.47 बजे राणा प्रतापनगर, 9.30 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी।

उदयपुर से बड़ीसादड़ी – शाम 5.35 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन से रवाना होगी। 5.44 बजे राणा प्रतापनगर, 5.57 बजे देबारी, 6.09 बजे खेमली, 6.21 बजे भीमल, 6.40 बजे मावली स्टेशन पहुंचेगी। मावली से शाम 7.05 बजे रवाना होगी, 7.19 बजे वल्लभनगर, 7.36 बजे खेरोदा, 7.51 बजे भीण्डर, 8.06 बजे कानोड़, 8.23 बजे बांसी बोहड़ा, 9 बजे बड़ीसादड़ी स्टेशन पहुंचेगी।

ADVT

Exit mobile version