भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में वार्षिकोत्सव संस्कृति 2025 का आयोजन
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में शनिवार को वार्षिकोत्सव संस्कृति 2025 का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मावली उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी थे। अध्यक्षता भीण्डर एज्यूकेशन सोसायटी संस्थापक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने की। विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य कॉलेज निदेशक दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर, ज्योति कुंवर भीण्डर, प्राचार्या डॉ. तरूणा सुथार आदि थे।
अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वजित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। वार्षिकोत्सव संस्कृति 2025 में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बलिदान की प्रतीक के रूप में चित्तौड़ जौहर पर नाट्यमंचन प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया।
इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने मेवाड़ी संस्कृति के साथ-साथ हिन्दी, पंजाबी गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की। वहीं एनसीसी कैडेट्स की देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति ने भी खुब सुर्खियां बटोरी।
कॉलेज शिक्षा ही आपके केरियर को देता हैं दिशा – सिरवी
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मावली उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी ने कहा कि कॉलेज शिक्षा के दौरान ही आपके जीवन के केरियर को दिशा मिलती है। इसलिए कॉलेज शिक्षा के दौरान खेल, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, सहशैक्षणिक जैसी गतिविधियों में भाग लेकर अपनी रूचि के अनुसार जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना हैं उसको चयन करना चाहिए।
पूर्व विधायक रणधीरसिंह भीण्डर ने कहा कि कॉलेज के 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और इन 10 वर्षों में हमारे क्षेत्र की प्रतिभाएं कॉलेज से अध्ययन करके विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सेवाएं दे रहे है, जो हमें गर्व महसुस करवाती है।
कार्यक्रम के दौरान कोऑर्डिनेटर चक्रवीर सिंह शक्तावत, निशा उपाध्याय, डॉ. जीनत आबेदीन, एनसीसी लेफ्टिनेंट दक्षा चौबीसा, डॉ.नवीन, कृष्णकांत सोलंकी, कैलाश रेगर, राजेश्वर गिरी गोस्वामी, डॉ.कृष्णकांत कोडली, भव्या सनाढ्य, राजुराम जोगी, जीतमल लौहार, पुष्कर रावत, नरेन्द्र सिंह शक्तावत, कैलाश डांगी, प्रेमलता चौबीसा आदि उपस्थित थे।
लेफ्टिनेंट हनुतसिंह अवार्ड सहित विभिन्न पुरस्कार से सम्मानित हुए छात्र-छात्राएं
द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज कोऑडिनेटर चक्रवीरसिंह शक्तावत ने बताया कि पारितोषिक वितरण में अतिथियों ने विभिन्न श्रेणियों में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
जिसमें सबसे महत्वपूर्ण छात्रवृति पुरस्कार लेफ्टिनेंट जनरल हनुतसिंह एमवीएसआई अवार्ड बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा राखी मेघवाल को मिला।
इसके अलावा एनसीसी बेस्ट कैडेट छात्र वर्ग में विरेन्द्र सिंह व छात्रा में पायल सेन, बेस्ट स्टूडेंट 2024-25 बीएससी तृतीय वर्ष राहुल कुलमी, बेस्ट स्टॉफ कृष्णकांत सोलंकी को पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता पायल सेन प्रथम, ममता सालवी द्वितीय, लोकेश जाटव तृतीय, पोस्टर प्रतियोगिता में देवेन्द्र कुलमी प्रथम, पायल सेन द्वितीय, अंजलि खटीक तृतीय, मेहंदी प्रतियोगिता में बुशरा अख्तर प्रथम, ममता सालवी द्वितीय, तनिक्षा राठौड़ तृतीय को पुरस्कृत किया गया।
खेलकुद में सॉफ्टबॉल से पायल चौबीसा, मनीषा अहीर, पायल अहीर, कमलेन्द्र सिंह, विपिन भोई के परिवारजन, हर्षवर्द्धनसिंह राठौड़, माधवराजसिंह राठौड़, कबड्डी से मनीषा अहीर, माधवलाल गाडरी, पीयूष चौबीसा, हॉकी से कोमल कुंवर राणावत, अमेरिकन फुटबॉल सोनु खटीक, तोयश चौबीसा के परिवारजन, दीक्षित चौबीसा के परिवारजन, खो-खो से कोमल जणवा, कराटे से गौरव कामरिया के परिवारजन को सम्मानित किया गया।
वहीं सुखाड़िया विवि में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुने गये सॉफ्टबॉल से कोमल कुुवंर राणावत, कमलेन्द्र सिंह, कबड्डी से मदनलाल गाडरी को भी सम्मानित किया गया। शैक्षणिक वर्ग में कला वर्ग से माया कुमारी अहीर, बीसीए वर्ग से पूजा तेली, बीएससी से पूजा चौबीसा, एमए भूगोल रानु कुमार रेगर को सम्मानित किया गया।
अग्निवीर में चयन हुए छात्र यशवंत सिंह सांरगदेवोत, देवीलाल गायरी, तोयश चौबीसा, नागेन्द्र सिंह राणावत, जोधसिंह राणावत के परिवारजन का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह शक्तावत व कैलाश जाट ने किया।