Site icon Vatanjay Media

भीण्डर के सम्पूर्ण बाजार रहे बंद, चौराहे पर जमकर किया प्रदर्शन

उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, सैकड़ों युवा हुए एकत्रित

Bhinder@VatanjayMedia

श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को सम्पूर्ण भीण्डर नगर पूरे दिन बंद रहा। सभी व्यापारिक संगठनों ने बंद को समर्थन दे दिया था, जिसके चलते सुबह से बाजार नहीं खुले, छूटपुट दुकानें खुली तो उनको भी निवेदन के साथ बंद करवा दिया। इसके बाद सूरजपोल चौराहे पर एकत्रित हुए सैकड़ों युवा व नागरिकों ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया और रैली के रूप में पुलिस थाने पहुंच करके उपखण्ड अधिकारी पर्वतसिंह चुण्डावत को ज्ञापन सौंपा।

बाजार के साथ-साथ स्कूल-कॉलेज भी रहे बंद

श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना ने मंगलवार शाम को ही भीण्डर बंद का आव्हान कर दिया था, जिसके चलते सुबह से सम्पूर्ण भीण्डर के बाजार बंद रहे। इसके अलावा नगर के समस्त शिक्षण संस्थान, कॉलेज, व्यापारी प्रतिष्ठान बंद रहे। वहीं आवश्यक सेवाओं के तहत मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, बैंक खुले रहे। भीण्डर बंद का असर सुबह से दिखने लगा और पूरे दिन भर सभी दूकानें और बाजार बंद रहे।

गोगामेड़ी को किया याद, हत्यारों के खिलाफ किया प्रदर्शन

भीण्डर बंद के तहत बुधवार सुबह 10 बजे से ही सूरजपोल पर सर्वसमाज के युवा एवं नागरिक एकत्रित होने लगे। यहां पर करणी सेना के युवाओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। यहां पर विभिन्न मार्गों से आने वाली रोडवेज बसों को भी रूकवा दिया गया। इसके बाद सभी युवा भीण्डर के रावलीपोल, मोचीवाड़ा, बाहर का शहर होते हुए रामपोल बस स्टेण्ड पर पहुंचे यहां पर भी टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी सूरजपोल से एक साथ ज्ञापन देने के लिए भीण्डर पुलिस थाने के लिए रवाना हुए। यहां पर उपखण्ड अधिकारी पर्वतसिंह चुण्डावत को ज्ञापन सौंप करके जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

 

Exit mobile version