जवाहर विद्यापीठ में होटल मैनजमेंट और नर्सिंग कोर्स में प्रवेश शुरू

जवाहर विद्यापीठ में होटल मैनजमेंट और नर्सिंग कोर्स में प्रवेश शुरू

निशुल्क हॉस्टल सुविधा और मात्र 600 और 300 रूपये में रजिस्ट्रेशन

Bhinder@VatanjayMedia

कानोड़ के जवाहर विद्यापीठ संस्थान के तत्वावधान में कौशल विकास केन्द्र के तहत निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं को केवल 600 व 300 रूपये के रजिस्ट्रेशन में 3 और 6 माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा और निशुल्क हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी।

जवाहर विद्यापीठ संस्थान ने बताया कि राजस्थान सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत संस्थान में इसका केन्द्र स्थापित किया गया है। जिसके तहत बेरोजगार बच्चों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाने का प्रयास है। इस कार्यक्रम के तहत कानोड़ केन्द्र पर होटल मैनजमेंट और नर्सिंग का कोर्स शुरू किया जा रहा है।

जिसमें सामान्य वर्ग के छात्र मात्र 600 रूपये में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तो वहीं आरक्षित वर्ग एसटी, एससी, ओबीसी और छात्राओं के लिए केवल 300 रूपये में रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। कोर्स पूर्ण होने पर प्रमाणा पत्र दिया जायेगा और रोजगार के अवसर प्रदान करवाएं जायेंगे।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.