भीण्डर के जेतपुरा गांव में कुंए में डूबने से किसान की मौत

भीण्डर के जेतपुरा गांव में कुंए में डूबने से किसान की मौत

सुबह कुंए के नजदीक से गुजरते समय पैर फिसला, डूबने से मौत

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के निकट जेतपुरा गांव में एक किसान की कुंए में डूबने से मौत हो गई। जिसके शव को उदयपुर से पहुंची सिविल डिफेंस टीम के जवानों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को भीण्डर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया, जहां गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंपा जायेगा।

भीण्डर पुलिस के अनुसार जेतपुरा गांव निवासी देवीलाल उर्फ छोगालाल पिता गोदाजी अहीर (45) सुबह करीब 7 बजे घर से खेत के लिए निकला। दोपहर तक घर नहीं लौटने पर परिजन खेत पर पहुंचे तो वहां भी नहीं दिखा। जिसके बाद खोजबीन में लोगों को भनक लगी कि कुंए में गिर सकता है। इस पर भीण्डर पुलिस थाने को सूचना देकर जाप्ता मौके पर बुलाया।

180 फीट गहरे कुंए से निकाला शव

पुलिस के मौके पर पहुंचने पर कुंए की गहराई देखकर शव निकालना मुश्किल लग रहा था। इसके बाद उदयपुर सिविल डिफंेस टीम को सूचना देकर बुलाया। सिविल डिफंेस टीम के जवानों ने चारपाई को रस्सी से बांधकर एक जवान को कुंए में उतारा। जवान ने चारपाई पर ही शव को लिटाकर करके बाहर निकाला। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गये। मृतक देवीलाल अहीर के परिवार में पत्नी, एक 20 वर्षीय लड़का व 16 वर्षीय लड़की है।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.