श्रीमाली समाज आमसभा – प्री वेडिंग पर प्रतिबंध, शादी में दूल्हा रहेगा क्लीन शेव….

श्रीमाली समाज आमसभा - प्री वेडिंग पर प्रतिबंध, शादी में दूल्हा रहेगा क्लीन शेव....

श्रीमाली समाज की कानोड़ में हुई आमसभा, समाज उत्थान के लिए विभिन्न निर्णय

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Kanor@Vatanjaymedia

श्रीमाली ब्राह्मण समाज तड़बारा मेवाड़ संस्थान की आम सभा की बैठक नई बावड़ी कानोड़ स्थित सभागार में हुई। जिसमें प्रमुख रूप से प्रीवेडिंग पर पूर्ण प्रतिबंध और शादी में दूल्हे को क्लीन शेव रहने का निर्णय किया गया। बैठक की अध्यक्षता तड़बारा समाज अध्यक्ष मदन लाल व्यास करोली ने की। महामंत्री उदय लाल श्रीमाली सोनरडा ने आम सभा का एजेंडा सभी के सामने प्रस्तुत किया इसके बाद आम सभा से पूर्व में हुई कार्यकारिणी की बैठकों की रिपोर्ट एवं प्रस्तावों की जानकारी रखी।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

कोषाध्यक्ष रामेश्वर लाल श्रीमाली नई बावड़ी कानोड़ ने वर्ष भर आय व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान आमसभा में उपस्थित सदस्यों ने समाज सुधार को लेकर अनावश्यक रूप से हो रहे खर्चे कम करने, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों, खेलकूद स्पर्धाओं का आयोजन, प्रतिभाओं एवं भामाशाहों का सम्मान समारोह, समाज कोष बढ़ाने सहित कई बिंदुओं पर अपने विचार रखें।

पर्यावरण प्रेमी जाह्नवी त्रिवेदी ने आम सभा में समय की मांग और प्रकृति प्रेम को देखते कहां की जिस प्रकार हम एक पौधे को सिंचते है और बड़ा करते हैं उसी प्रकार हमें समाज रूपी वट वृक्ष को भी सभी को मिलकर बड़ा करना है। इस दौरान आमसभा में आये सभी गांवों के सदस्यों को वृक्ष वितरित किए गये साथ ही नई बावड़ी कानोड़ पर सभी समाजजनों की उपस्थिति में फलदार, छायादार एवं फुलदार 11 पौधों से पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया गया।

प्री वेडिंग पर प्रतिबंध, शादी में दूल्हा रहेगा क्लीन शेव

आमसभा में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि किसी भी सामाजिक आयोजन में पेरावणी स्वरूप कपड़े नहीं दिए जाएंगे साथ ही सामाजिक आयोजनों में वितरण किए जाने वाले गिफ्ट कपड़े बर्तन आदि नहीं दिए जाकर केवल अपनी श्रद्धा अनुसार लिफाफा राशि दी जा सकेगी। साथ ही प्री वडिंग से जिस प्रकार समाज में अश्लीलता एवं फुहड़त सभी के सामने आयोजन में टीवी स्क्रीन पर दिखाई जा रही है जो कि गलत है इसलिए प्री वेडिंग शूट नहीं करने के साथ ही उनकी वीडियो सामाजिक आयोजनों में नहीं लगाई जाएगी। शादी समारोह में दाढ़ी में दूल्हा शादी समारोह में भाग नहीं लेंगे। समाज के निर्णय का पालन नहीं करने पर उस आयोजन में समाजजन सहभागी नहीं होगे।

समाज के कोष को बढ़ाने के लिए समाज का जो वार्षिक चंदा 500 से बढ़ाकर 2100 रूपए आजीवन किया गया साथ ही वार्षिक चंदा सौ रुपए रखा गया। किसी भी परिवार में मृत्यु होने पर ससुराल, पीहर एवं ननिहाल पक्ष के कपड़े ही मान्य होंगे अन्य सभी समाजजन एवं परिचित अगर कुछ लाना चाहते हैं तो वह श्रीफल लेकर जाएंगे। चित्तौड़गढ़ , सांवलिया जी या समाज के किसी भी गांव में समाज के लिए जमीन आवंटन की जाती है भवन निर्माण किया जाता है तो उसकी मुख्य कार्यकारी संस्था श्रीमाली समाज तडबारा मेवाड़ में ही उक्त संपत्ति रहेगी। समाज के भामाशाहों एवं प्रतिभावानों का सम्मान समारोह कार्यक्रम के लिए कार्यकारिणी का अनुमोदन किया।

श्रीमाली समाज तडबारा मेवाड़ की परिवार परिचय स्मारिका प्रकाशन के लिए प्रस्ताव लिया। नाथद्वारा में आयोजित हुए सामुहिक विवाह सम्मेलन की जो पत्रिकाए तडबारा के विभिन्न गांवों में भेजी गई उनके नामों में कई त्रुटियां थी जिसके लिये आयोजन समिति को पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। इस दौरान आमसभा में भगवती प्रसाद श्रीमाली, सुरेश चन्द्र श्रीमाली, ओमप्रकाश व्यास, अरविंद श्रीमाली, हीरा लाल श्रीमाली, जयप्रकाश व्यास, प्रवीण कुमार त्रिवेदी,, हेमंत त्रिवेदी, चन्द्रशेखर श्रीमाली, एडवोकेट सावन श्रीमाली, दीपक त्रिवेदी, लक्ष्मी लाल श्रीमाली, युगल किशोर श्रीमाली सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.