स्वर्णकार समाज के 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज समिति के तत्वावधान में आयोजित छ दिवसीय आभूषण गंठाई प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि संभाग प्रभारी मेघराज ददोलिया थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामलाल कुलथिया ने की।
भीण्डर समाज अध्यक्ष गजेन्द्र मरेंडिया, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण रुणवाल, कोषाध्यक्ष नरेश चन्द्र सुरजनवाल, जगदीश लाल उदावत, नाथूलाल मरेंडिया, प्रभूलाल खेजड़िया, गिरिराज मरेंडिया ने पगड़ी व उपरणे से अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।
शिविर संयोजक महेशचंद्र अडानिया ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में भीण्डर सहित उदयपुर, चिकारड़ा, वल्लभनगर, कुंथवास, कानोड़, मंगलवाड़, मोरवण, मंडफिया, भीलवाड़ा, मोड़ी, सिंहाड़ आदि स्थानों के 51 महिलाओं ने मंगल सूत्र, बाजू, चूड़ियां, हार, पौंच, कान की चौने, लूम, मादलिया, रखड़ी आदि गंठाई का प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के दौरान तैयार किए गए आभूषणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसकी सभी समाजजनों ने देखकर प्रशंसा की। प्रशिक्षणार्थी टीना रुणवाल, अक्षिता सोनालिया, सोनल बिछी, माधुरी रुणवाल एवं प्रिती सुरजनवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उदयपुर जिला प्रभारी एवं असावरा माता धर्मशाला अध्यक्ष रामपाल सोलीवाल ने कहा कि आभूषण गंठाई का कार्य हमारे पैतृक व्यवसाय से जुड़ा होने से यह प्रशिक्षण हमारे समाज के लिए आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सहायक होगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कोषाध्यक्ष राजाराम सिंगत व वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मीलाल माली के साथ ही लीलाधर सुरजनवाल, नरेश चन्द्र मरेंडिया, जगदीश चन्द्र रुणवाल, गोविन्द मरेंडिया, दिलीप खजवाणिया मोरवण, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुहानी जांगलवा तथा संभागियों सहित कई महिलाएं व पुरुष भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में भीण्डर समाज अध्यक्ष गजेन्द्र मरेंडिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.