रास्ता जाम कर 8 घंटे तक बैठी रही महिलाएं, कोई नहीं आया तो शाम को बंद करवाया बाजार तुरन्त पहुंचे पहुंचे अधिकारी

रास्ता जाम कर 8 घंटे तक बैठी रही महिलाएं, कोई नहीं आया तो शाम को बंद करवाया बाजार तुरन्त पहुंचे पहुंचे अधिकारी

भीण्डर-पाणुन्द रोड को महिलाओं ने किया जाम, देर रात तक बंद रही वाहनों की आवाजाही

भीण्डर के गिरिवलपोल क्षेत्र से डम्पर व भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने की मांग

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के गिरिवलपोल क्षेत्र में पाणुन्द-आकोला जाने वाले मार्ग को महिलाओं ने गुरूवार सुबह 10 बजे टायर व कांटे बिछा करके जाम लगा दिया, जो देररात भी जारी रहा। महिलाओं की मांग हैं कि भीण्डर के गिरिवलपोल रोड से डम्पर व भारी वाहनों की आवाजाही बंद की जाएं।

सुबह 10 बजे से जाम लगा करके बैठी महिलाओं की समस्या सुनने दिनभर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा तो शाम 5 बजे गिरिवलपोल क्षेत्र का बाजार बंद करवाया तो तुरंत भीण्डर तहसीलदार सुनीता सांखला मौके पर पहुंची। सांखला ने दो दिन में इस समस्या का निराकरण का आश्वासन दिया तो महिलाओं ने भी दो दिन तक रास्ता नहीं खोलने की चेतावनी दी।

डम्पर की आवाजाही से दिनभर उड़ती हैं धूल

भीण्डर के गिरिवलपोल क्षेत्र में क्रेशर प्लांट और लसाड़िया क्षेत्र के बोड़की माइंस से आने वाले भारी वाहनों से दिनभर धूल मिट्टी उड़ती रहती है। महिलाओं ने बताया कि गिरिवलपोल क्षेत्र में लगातार धूल उड़ने से बुर्जुग सांस की बीमारी से परेशान हो रहे है। वहीं दिनभर धूल उड़ने से घरों में मिट्टी जम जाती है। महिलाओं ने कहा कि यहां पर सड़क का निर्माण करवाया जाएं ताकि धूल से निजात मिलें और भारी वाहनों की आवाजाही बंद की जाएं।

क्रशर रोड बंद करने से बढ़ी आवाजाही

भीण्डर के गिरिवलपोल से क्रशर रोड से वर्षों से डम्परों की आवाजाही हो रही थी, लेकिन गत दिनों से क्रेशर गिट्टी से भरा हुआ ट्रेक्टर पलटने से उस रोड के नागरिक आक्रोशित होकर प्रशासन से इस मार्ग से डंपरों की आवाजाही बंद करने की मांग रखी, जिस पर प्रशासन वर्षों से चला आ रहा क्रेशर रोड बंद कर दिया। जिसके बाद से क्रेशर गिट्टी के डम्पर विरवालियों का खेड़ा से होकर गिरिवलपोल रोड पर आने लग गये जिससे इस रोड पर आवाजाही बढ़ने से लोग परेशान होने लगे है।

8 घंटे बाद समस्या सुनने पहुंचे अधिकारी

सुबह करीब 10 बजे से महिलाओं व क्षेत्रवासियों ने रास्ता जाम कर दिया था, लेकिन उसके बाद केवल भीण्डर पुलिस प्रशासन पहुंचा और अतिक्ति सहायक उपनिरीक्षक प्रेमशंकर ने आकर समझाइश की कोशिश की, लेकिन रास्ता नहीं खोला। इसके बाद पूरे दिनभर में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने आकर समस्या नहीं सुनी तो शाम 5 बजे से महिलाएं गिरिवलपोल का बाजार बंद करवा दिया।

जिसके बाद आनन-फानन में भीण्डर तहसीलदार सुनीता सांखला शाम करीब 6 बजे मौके पर पहुंच करके महिलाओं से समस्या सुनी और दो दिन में इसका हल निकालने का आश्वासन दिया। वहीं दो दिन तक पुलिस जवान तैनात करके भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की बात कहीं। लेकिन महिलाआंें ने कहा कि दो दिन तक रास्ता जाम रहेगा जब तक इसका निराकरण नहीं किया जाएं। इसके चलते देररात तक गिरिवलपोल क्षेत्र से आकोला-पाणुन्द जाने वाला रास्ता बंद रहा। हालांकि वाहन अन्य मार्ग से होते हुए अपने गांवों तक जा रहे है।

ADVT

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.