Site icon Vatanjay Media

महिलाएं सीख रही हैं आभुषण की गंठाई….

Young woman making jewelry with beads in her home.

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज समिति के तत्वावधान में शिक्षा और रोजगार अभियान के अंतर्गत छः दिवसीय आभूषण गंठाई प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया। शिविर का शुभारंभ गजेन्द्र मरेंडिया की अध्यक्षता में भीण्डर के स्वर्णकार समाज के नोहरे में हुआ।

शिविर संयोजक के रूप में बोलते हुए राजस्थान प्रदेश रोजगार प्रकोष्ठ प्रभारी महेशचंद्र अडानिया कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में गंठाई कार्य विशेषज्ञ अनीता व सुहानी जांगलवा आभूषण गंठाई में मंगल सूत्र, बाजू, चूड़ियां, हार, पौंच, कान की चौने, लूम, मादलिया, रखड़ी आदि जेवर गंठाई का प्रशिक्षण देंगे।

जिससे वे स्वरोजगार प्राप्त कर अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी कर सके। इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर पूर्व में उदयपुर, भीलवाड़ा, नाथद्वारा एवं फतहनगर में आयोजित हो चुके हैं जिनमें 296 महिला पुरुषों युवक युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। कोषाध्यक्ष नरेश चन्द्र सुरजनवाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में समाज के किसी भी गांव शहर के महिला, पुरूष, युवक ,युवतियां भाग ले सकेंगे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भेरुलाल मरेंडिया ने कहा कि इस सुनहरे अवसर का लाभ लेते हुए सभी संभागी पूरे मनोयोग से काम सीखेंगे तभी यह प्रशिक्षण शिविर सार्थक होगा।

उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण रुणवाल ने बताया कि सभी संभागीयों को गंठाई में काम आने वाले औजार व आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।

सभी को गंठाई के कार्य का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास करवाया जाएगा। इस अवसर पर गिरिराज मरेंडिया, नाथूलाल मरेंडिया, अशोक उदावत, प्रभूलाल खेजड़िया, सुनील उदावत एवं संभागियों सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

ADVT

Exit mobile version