पनघट की हुई मरम्मत, आमजन को मिलेगी पेयजल की सुविधा

पनघट की हुई मरम्मत, आमजन को मिलेगी पेयजल की सुविधा

भीण्डर क्लब के माध्यम से आरओ व फ्रीज किया दूरस्त, पनघट का जीर्णोंद्धार

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर नगर के रामपोल बस स्टेण्ड स्थित पनघट का हाल खस्ताहाल हो रहा था, जिसमें आरओ खराब पड़ा हुआ था तो पनघट भी जीर्णशीर्ण हो रही था। इसको लेकर भीण्डर क्लब द्वारा पहल करते हुए खराब हो रहे आरओ को दूरस्त करवाया तो वहीं पनघट का भी जीर्णोंद्धार करके खस्ताहाल पनघट को दूरस्त कर दिया। इससे अब आमजनों को पेयजल की सुविधा मिल सकेगी तो वहीं आगामी गर्मी के दिनों में शीतल पेयजल की भी सुविधा मिलेगी।

भीण्डर क्लब द्वारा जीर्णशीर्ण हो रहे पनघट स्थल को दूरस्त करते हुए उसका जीर्णोद्धार किया गया। जिसमें पनघट पर रंगरोगन एवं आरओ व फ्रीज की मरम्मत करवाई गई, वहीं फ्रीज स्टेण्ड भी लगाया गया। इसके माध्यम से रामपोल बस स्टेण्ड पर प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों यात्री, राहगीर एवं अन्य सभी को तेज गर्मी में पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। भीण्डर क्लब अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की सहयोग के माध्यम से गर्मी के मौसम के लिए क्लब के माध्यम से नगर में पेयजल सुविधा के लिए विशेष अभियान के रूप में कार्य करके लोगों को सार्वजनिक पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.