Site icon Vatanjay Media

डांगी को मिला फूल, भीण्डर को अपने बेट का विश्वास, प्रीति आज भरेगी नामांकन

Bhinder@VatanjayMedia

विधानसभा चुनाव को लेकर वल्लभनगर सीट से भाजपा ने पुनः टिकट बदलने का रिवाज कायम रखते हुए आरएलपी से शामिल हुए उदयलाल डांगी को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत शुक्रवार को 1 बजे नामांकन दाखिल करेंगी। जनता सेना से रणधीर सिंह भीण्डर 4 नंबवर शनिवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इसके साथ ही ये स्थिति साफ हो गई हैं कि इस बार वल्लभनगर विधानसभा को मुकाबला त्रिकोणीय होगा।

डांगी पर जताया विश्वास

आरएलपी से एक दिन पहले भाजपा में शामिल हुए उदयालाल डांगी को भाजपा ने गुरूवार को जारी की तीसरी सूची में वल्लभनगर से प्रत्याशी बनाया। इससे पहले उदयलाल डांगी को 2018 के चुनाव में प्रत्याशी बनाया था लेकिन तीसरे स्थान पर रहे थे। उपचुनाव 2021 में भाजपा ने टिकट बदल करके हिम्मतसिंह झाला को दे देने से डांगी आरएलपी से चुनाव लड़े थे। लेकिन इस बार फिर से भाजपा ने उदयलाल डांगी पर विश्वास जताते हुए प्रत्याशी बनाया है।

कांग्रेस से प्रीति शक्तावत आज करेंगी नामांकन

कांग्रेस से वर्तमान विधायक प्रीति शक्तावत शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे नामांकन करेेगी। नामांकन से पहले भीण्डर स्थित कालिका माता मन्दिर से दर्शन करके कार्यकर्ताओं के साथ वल्लभनगर के लिए रवाना होगी। उल्लेखनीय हैं कि गत 2018 चुनाव में कांग्रेस से गजेन्द्र सिंह शक्तावत मैदान में उतरे थे, लेकिन 2021 में स्वर्गवास होने से उपचुनाव में उनकी पत्नी प्रीति शक्तावत को कांग्रेस ने मौका दिया था और वो जीती थी। इस बार पुनः कांग्रेस ने प्रीति शक्तावत पर विश्वास जताते हुए उम्मीदवार बनाया है।

जनता सेना से भीण्डर 4  को नामांकन

जनता सेना के रणधीर सिंह भीण्डर 4 नवंबर को नामांकन करेंगे। 24 अक्टूबर को बैठक में नामांकन करने की घोषणा जरूर कर दी थी लेकिन भाजपा के टिकट का इंतजार कर रहे थे। लेकिन भाजपा ने उदयलाल डांगी को प्रत्याशी बना देने के बाद अब जनता सेना से ही मैदान में उतरने का निर्णय कर दिया है। इससे वल्लभनगर विधानसभा सीट का मुकाबला त्रिकोणीय होगा।

ADVT

Exit mobile version