भीण्डर में सुल्तान शहीद के 119 वें उर्स पर दरगार पर हुए विशेष आयोजन
Bhinder@VatanjayMedia
दाउदी बोहरा समुदाय भीण्डर के तत्वावधान में सोमवार से शुरू हुए दो दिवसीय सुल्तान शहीद के 119 वां उर्स मंगलवार को संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य आयोजन के दौरान कुवैत, दुबई, मुम्बई, मेवाड़-मालवा क्षेत्र से हजारों जायरीन उर्स में भाग लेने के लिए पहुंचे।
उर्स को लेकर स्थानीय बोहरा समाज ने सभी प्रकार की व्यवस्था को संभाला। वहीं वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने दरगाह पर पहुंच करके बोहरा समाज को उर्स की बधाई दी।
उल्लेखनीय हैं कि करीब 400 वर्ष पहले लूट के इरादे से सुल्तान अली बोहरा की हत्या कर दी थी जिनकी दरगाद बनाई गई थी। उसके बाद से भीण्डर बोहरा समुदाय द्वारा उर्स का आयोजन किया जाने लगा। जिसमें विभिन्न जगहों से दाउदी बोहर समाज के समाजजन भाग लेने के लिए पहुंचते है।

देश-विदेश से पहुंचते हैं सैकड़ों जायरीन
भीण्डर में बोहरा समुदाय के सुल्तान शहीद के उर्स में कुवैत, दुबई, मुम्बई, मेवाड़, वांगड़, मालवा, मारवाड़ आदि स्थानों से सैकड़ों बोहरा समुदाय के जायरीन शामिल हुए।
बोहरा समाज के आयोजनकर्ता ने बताया कि उर्स में विभिन्न स्थानों से आने वाले जायरीन सुल्तान शहीद की दरगाह पर चादर व सलाम दुआ की। वहीं हजारों जायरीनों की रहने व खान-पान की व्यवस्था भीण्डर दाउदी बोहरा समुदाय ने संभाली।
सुल्तान शहीद के उर्स में भीण्डर के अलावा उदयपुर, सागवाड़ा, गलियाकोट, बासंवाड़ा, मुम्बई, डूंगरपुर, सलुम्बर, चितोडगढ़, पारसोला, कानोड़, बड़ीसादड़ी, नीमच, खेरोदा, बरहानपुर, रामपुरा, समेत गुजरात, मध्यप्रदेश, आदि से हजारों की संख्या में जायरीन पहुंचे।
समाजजनों द्वारा विधायक उदयलाल डांगी, भीण्डर थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारियों का अभिनंदन किया।
ADVT



Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.