भीण्डर के धारता गांव की घटना, ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के निकट धारता गांव में बुधवार दिनदहाड़े गांव के श्मशान के मुख्य दरवाजे पर लगी हुई लोहे की फाटक को चोरी करते हुए दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ करके पुलिस को सौंपा। सूचना पर भीण्डर पुलिस मौके पर पहुंच करके दोनों बदमाशों को पकड़ करके थाने लेकर आई और मामला दर्ज किया।
थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर ने बताया कि धारता गांव निवासी भंवरलाल गाडरी ने रिपोर्ट देकर बताया कि बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे धारता से सालेड़ा की तरफ जा रहा था, इस दौरान धारता गांव के श्मशान के बाहर एक लोडिंग टेम्पो खड़ा था, जिसमें श्मशान घाट की पूरानी फाटक का एक भाग टेम्पो में रख दिया था और दूसरा भाग तोड़कर टेम्पो में रखने वाले थे।
इस दौरान मैंने मोटरसाइकिल रखकर तुरंत टेम्पो के पास पहुंचा तो दोनों बदमाश टेम्पो लेकर सालेड़ा की तरफ भागने लगे इस पर मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गये। सभी ने मिलकर टेम्पो को रूकवाया और बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़े तो वो भागने लगे, जिनको पकड़ने में दोनों बदमाश चोटिल हो गये। इसके बाद ग्रामीण टेम्पो चालक, दोनों बदमाश और टेम्पो को लेकर गांव में आएं, यहां से भीण्डर पुलिस को सूचना देकर बुलाया और पुलिस को टेम्पो सहित सुर्पुद किया।
पुलिस ने मामला दर्ज करके टेम्पो और उसमें रखी हुई फाटक जब्त करते हुए दोनों बदमाश भीण्डर निवासी कैलाश पिता शिवनारायण चौबीसा व देवीलाल पिता रमेशचंद हरिजन एवं टेम्पो चालक लोगर पिता जेता रावत निवासी आमलिया को गिरफ्तार किया। जिनको गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
ADVT