Site icon Vatanjay Media

680 ग्राम अफीम के दो साथ दो नाबालिग पकड़े…

Bhinder@VatanjayMedia

अवैध मादक पदार्थ अफीम का परिवहन करते हुये दो नाबालिग बालकों को भीण्डर पुलिस ने डिटेन किया। इन बालकों के कब्जे से 680 ग्राम अवैध अफीम जब्त की गई।

पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर के नेतृत्व में गठित पुलिस थाना भीण्डर टीम द्वारा घुलण्डी के अवसर पर सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्येनजर लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु बडगांव-कीर की चौकी मुख्य रोड पर बेरीकेटस लगाकर नाकाबंदी कर रखी थी।

इस दौरानएक मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना को रूकवाकर उस पर सवार दो नाबालिग को डीटेन कर उनके कब्जे से 680 ग्राम अवैध अफीम एवं मोटरसाइकिल को जब्त किया। वहीं एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके जांच वल्लभनगर थानाधिकारी दीपिका राठौड़ को सौंपी गई।

अवैध मादक पदार्थ अफीम की कीमत करीब एक लाख रूपये है। टीम में हेड कॉस्टेबल कानाराम, कॉस्टेबल जालिमसिंह, हींगलाजदान, रिंकूराम, चालक मोहम्मद युसुफ, मानसिंह, यश, छुटटन आदि थे।

ADVT

Exit mobile version