भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों की काया बदलनी शुरू
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र में काफी वर्षों से खस्ताहाल हो रही सड़कों की काया बदलनी शुरू हो गई है। जहां एक तरफ सप्ताहभर पहले शुरू हुआ काम पूर्ण होकर सड़क का रूप बदल गया हैं तो वहीं दूसरी और एक और खस्ताहाल सड़क का शिलान्यास करके काम शुरू कर दिया। भीण्डर क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में पालिका प्रशासन ने सड़कों की सुध लेते हुए उनकी मरम्मत का कार्य शुरू करवाया है। जिससे सड़कों की काया बदलनी शुरू हो गई है।
मोचीवाड़ा में बनकर तैयार हुई सड़क, अब आराम से होगा गरबा
भीण्डर के मोचीवाड़ा में काफी समय से सड़क खस्ताहाल हो रही थी। नवरात्रा में यहां गुजराती मोची समाज का गरबा पांडाल भी सजता है। इसको देखते हुए पालिकाध्यक्ष निर्मला भोजावत ने 12 सितंबर को सड़क का शिलान्यास करते हुए तुरंत काम शुरू कर दिया।
जिसके चलते 8 दिनों में सड़क बनकर तैयार हो गई है। इससे अब 22 सितंबर से शुरू होने वाली नवरात्री में आराम से गरबा हो सकेंगा। इसके लिए सभी ने पालिकाध्यक्ष निर्मला भोजावत व पालिका प्रशासन को धन्यवाद दिया।
दो वर्ष पहले नहीं बन सकीं सड़क, अब होगा निर्माण
भीण्डर नगर के वार्ड 13 में साठड़िया बाजार स्थित दर्जियों की पोल में पालिका द्वारा 5.50 लाख से निर्मित होने वाली सीसी रोड व दर्जियों के मन्दिर रोड के लिए 3 लाख से निर्मित होने वाली सीसी रोड का नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत ने शिलान्यास किया।
भोजावत ने कहा कि इस सड़क के लिए दो वर्ष पहले कांग्रेस राज में पीडब्ल्यूडी विभाग से टेंडर हुए थे, लेकिन सड़क नहीं बनाई उसके लिए कई बार पत्र लिखकर मांग भी की फिर भी काम नहीं किया। दो वर्ष गुजरने के बाद भी काम नहीं किया तो अब पालिका ने अपना बजट खर्च करके काम करवा रही है।
इस दौरान भाजपा पार्षद सुरेश कंठालिया, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुरली तिवारी, चमन सोनी, हीरालाल पण्डिया, कृष्णगोपाल मुंदड़ा, सवाईलाल चौबीसा, सुनील वक्तावत, उपाध्यक्ष मगनीराम रेगर, शंकर टेलर, मीना टेलर, गोपाल टेलर आदि उपस्थित थे।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.