रेल यात्रा हुई सस्ती – मात्र 25 रूपये में भीण्डर से उदयपुर का सफर

रेल यात्रा हुई सस्ती - मात्र 25 रूपये में भीण्डर से उदयपुर का सफर

बड़ीसादड़ी-उदयपुर रेलगाड़ी के किराये में हुआ बदलाव, आसपास के स्टेशनों के लिए केवल 10 रूपये

Bhinder@VatanjayMedia

बड़ीसादड़ी-उदयपुर रेल में यात्रा करना अब और सस्ता हो गया है। रेलवे ने कोरोना काल में बंद किये पेसेंजर टिकट पुन: शुरू कर दिये हैं, जिसके चलते अब भीण्डर से उदयपुर का सफर केवल 25 रूपये के टिकट में कर सकेंगे। वहीं भीण्डर से आसपास के रेलवे स्टेशनों पर जाने के लिए मात्र 10 रूपये ही खर्च करने पड़ेंगे।

रेलवे ने 3 मार्च से पेसेंजर टिकट की सुविधा शुरू कर दी, ये सुविधा कोरोना काल में बंद कर दी थी और उसके बाद से सभी लोकल ट्रेनों में भी मेल एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा था। ऐसे में लोकल ट्रेनों में भी लोगों को दो से तीन गुना अधिक किराया देकर सफर करना पड़ रहा था। लेकिन 3 मार्च से रेलवे ने जैसे ही पेसेंजर टिकट शुरू कर दिये आम आदमी के लिए काफी फायदे का सौदा साबित हुआ।

भीण्डर से उदयपुर अब 45 के बजाएं 25

बड़ीसादड़ी से उदयपुर रेल में पिछले दो वर्षों से भीण्डर से उदयपुर जाने के लिए 45 रूपये का टिकट लग रहा था। लेकिन पेसेंजर टिकट सुविधा शुरू होने के बाद अब ये टिकट घटकर मात्र 25 रूपये का हो गया है। इससे आम आदमी को काफी फायदा मिलेगा। प्रतिदिन भीण्डर से उदयपुर का सफर करने वाले यात्री अगर रेल से जायेंगे तो बिना पास भी उनका प्रतिदिन आने-जाने का खर्च केवल 50 रूपये होगा। जबकि रोडवेज बस में एक बार का ही 60 रूपये किराया हैं तो वहीं निजी बसों में 50 रूपये लगते है।

भीण्डर से आसपास स्टेशन का मात्र 10 रूपये किराया

बड़ीसादड़ी से उदयपुर व उदयपुर से बड़ीसादड़ी रेल सुविधा में लोगों को भीण्डर से आसपास के स्टेशनों पर जाने के लिए अब ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। पहले जहां भीण्डर से कानोड़, बड़ीसादड़ी, वल्लभनगर, मावली जाने के लिए 30 रूपये खर्च हो रहे थे, अब केवल 10 रूपये ही लगेंगे। इससे कई लोगों को आसपास जाने के लिए कम किराये में रेल की सुविधा मिल सकेंगी।

ये रहेंगे रेल का किराया

भीण्डर से उदयपुर – 25
भीण्डर से खेरोदा, वल्लभनगर, मावली – 10
भीण्डर से कानोड़, बांसी, बोहड़ा, बड़ीसादड़ी – 10

बड़ीसादड़ी से उदयपुर – 30
बड़ीसादड़ी से बांसी, बोहेड़ा, कानोड़, भीण्डर – 10
बड़ीसादड़ी से खेरोदा – 20
बड़ीसादड़ी से वल्लभनगर – 25
बड़ीसादड़ी से मावली – 30

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.