सरकारी स्कूल में खिलौना बैंक और आधूनिक बेल

सरकारी स्कूल में खिलौना बैंक और आधूनिक बेल

भीण्डर के खीमसिंह जी का खेड़ा के सरकारी स्कूल में पहल

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर पंचायत समिति के धारता पंचायत के खीमसिंह जी का खेड़ा गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक संस्थान के सहयोग से खिलौना बैंक की स्थापना की गई तो वहीं एक दानदाता द्वारा आधुनिक स्कूल बेल भी भेंट की गई।

स्कूल की संस्था प्रधान स्वेता चौहान ने बताया कि अंत्योदय फाउंडेशन मुम्बई के भामाशाह आईआईटीयन प्रवीन अग्रवाल नई दिल्ली के सहयोग से विभिन्न प्रकार के शैक्षिक एवं फन लर्निंग गेम्स व खिलौने भेंट किए गए। प्रेरक व राज्य अवार्डी शिक्षक चन्द्र पाल देहडू ने बताया कि बच्चों के लिए खेल-खेल में रोचक तरीके से पढ़ना सीखेंगे।

इनमें अल्फा न्यूमेरो, चेस, मैजिक पैग्स, कलर रेस, पजल, मैगनेटिक लूडो, वुडन टॉवर, पिरामिड ब्लॉक, ड्रोप गेम्स आदि खिलौने शामिल है। यह बालकों के मानसिक और तार्किक विकास में मददगार साबित होंगे। वहीं एक भामाशाह द्वारा विद्यालय में आधूनिक स्कूल बेल भी भेंट की गई। जिसके साथ ऑटोमेटिक बेल टाइमर, एम्प्लीफायर व हाइ स्पीकर से विद्यालय के सभी कक्षाकक्षों में बेल की आवाज पहुंच पायेगी। इस अवसर पर नारायण सिंह मीणा, भागचंद मीणा, फतहलाल चौबीसा, एसएमसी अध्यक्ष कालू सिंह राणावत, सदस्य कालू सिंह आदि उपस्थित थे।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.