Vallabhnagar MLA Udaylal Dangi

गायनिक डॉक्टरों के 15 दिन के आदेश को निरस्त करने की मांग, विधायक ने किया आश्वस्त

वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी से मिला भीण्डर का प्रतिनिधि मण्डल Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर जिला चिकित्सालय के दो गायनिक डॉक्टरों को 15-15 दिन के लिए कानोड़ हॉस्पिटल लगाने के आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर भीण्डर का प्रतिनिधि मण्डल वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी से मुलाकात की। जिसमें विधायक डांगी ने आश्वस्त किया कि 15-15 दिन की एक बार ड्यूटी होने के बाद ये आदेश निरस्त करवा देंगे। इसके अलावा भीण्डर

भीण्डर के लोगों के मान-सम्मान और काम में नहीं आयेगी कमी - डांगी

वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी का भीण्डर में स्वागत Bhinder@VatanjayMedia वल्लभनगर विधानसभा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक उदयलाल डांगी का भीण्डर में भव्य स्वागत किया गया। विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार भीण्डर आने पर उदयलाल डांगी का भीण्डर रेलवे स्टेशन से लेकर सूरजपोल तक जगह-जगह पुष्पवर्षा व माला पहनाकर विभिन्न संगठनों व आमजनों द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद शिव वाटिका में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में विधायक उदयलाल डांगी ने