soni samaj

भीण्डर में महाराज अजमीढ़ जयंती पर निकली शोभायात्रा

महाराज अजमीढ़ के उपकारों का ऋणी है स्वर्णकार समाज – अनिल स्वर्णकार Bhinder@VatanjayMedia मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ जयंती के अवसर पर स्वर्णकार समाज ने शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा स्वर्णकार समाज भवन पदमपुरा से प्रारंभ होकर रावली पोल, सदर बाजार, मोचीवाड़ा, हींता गेट सूरजपोल होते हुए पुनः समाज भवन पहुंची। जहां अजमीढ़ जयंती समारोह हुआ। शोभायात्रा में आगे चार घुड़सवार श्वेत वस्त्र में पुरुष एवं लाल चुनरी