Rana Pratap Institute

सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता - बेड़वास, टीलाखेड़ा व भोईयों की पंचोली की टीम रही विजेता

भीण्डर के राणा प्रताप संस्थान में जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता संपन्न Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर के राणा प्रताप संस्थान के तत्वावधान में पिछले 4 दिनों से आयोजित हो रही जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता गुरूवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता में 19 वर्षीय छात्र वर्ग में टीलाखेड़ा व छात्रा वर्ग में भोईयों की पंचोली विजेता रही तो 17 वर्षीय में छात्र-छात्रा वर्ग

खेलों से मिली हार-जीत की सीख जीवनभर आती हैं काम - मेनारिया

भीण्डर में जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल 17-19 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर के राणा प्रताप संस्थान के तत्वावधान में सोमवार से 69 वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल 17-19 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता शुरू हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीण्डर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र चौबीसा थे। अध्यक्षता राणा प्रताप संस्थान अध्यक्ष गणपतलाल मेनारिया ने की। अतिविशिष्ट अतिथि सहायक अभियंता विद्युत विभाग घनश्याम वैष्णव, विशिष्ट अतिथि संस्थान निदेशक

भीण्डर क्षेत्र की बेटियों ने सीबीएसई रिजल्ट में फहराया परचम

Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर उपखण्ड क्षेत्र के एकमात्र सीबीएसई स्कूल राणा प्रताप इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्राओं ने परिणाम में परचम लहराया। भीण्डर की हीर चौबीसा ने सीबीएसई 10 वीं बोर्ड में 94.20 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले में भीण्डर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हीर चौबीसा के पिता ललित चौबीसा टेलिकॉम बिजनेस में हैं तो वहीं माता गृहणी है। हीर चौबीसा ने अपनी सफलता के लिए स्कूल प्रबंधक व स्टॉफ