भीण्डर के नीलकंठ महादेव मन्दिर में रामरसोड़ा शुरू, 15 वर्ष से लगातार कर रहें हैं सेवा
भीण्डर के सूरजपोल स्थित नीलकंठ महादेव मन्दिर में स्थापित किया रामरसोड़ा Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर के सूरजपोल स्थित नीलकंठ महादेव मन्दिर में रेगर समाज रामदेव सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को रामरसोड़े का उद्घाटन किया गया। मीडिया प्रभारी विजयराज जनुतरिया ने बताया कि अध्यक्षता समिति अध्यक्ष मगनीराम बागोरिया ने की। मुख्य अतिथि मनोज कुमार डडवाडिया कुराबड थे। विशिष्ट अतिथि पुष्कर लाल हिनुणिया कुण, शिवलाल वागोरिया, नैनीराम मौर्य एवं उदयलाल वागोरिया थे।