शक्तिपीठों व देवालयों में घट स्थापना के साथ शुरु हुई चैत्र नवरात्रा
भीण्डर के प्रमुख चौराहों पर हिन्दू नववर्ष पर नागरिकों का किया स्वागत Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर नगर एवं आसपास क्षेत्र के शक्तिपीठों व देवालयों में रविवार से चैत्र नवरात्रा घट स्थापना के साथ शुरु हुई। शक्तिपीठों में माताजी को विशेष श्रृंगार धराया गया तो देवालयों में विशेष आंगी की गई। नवरात्रि पर्व के तहत बीजासर माता, कालिका माता, वनखण्डेश्वरी माता, अम्बा माता, राठौड़ बावजी गुन्दी वाले जूनी भीण्डर, भदेरिया भेरुजी देवालय, चकतिया