भीण्डेश्वर महादेव बने महाकाल, भस्म आरती में डूबा भीण्डर
सावन के अंतिम सोमवार को ऐतिहासिक आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी अपार भीड़ Bhinder@VatanjayMedia श्रावण मास के अंतिम सोमवार को भीण्डर का प्राचीन और प्रतिष्ठित भीण्डेश्वर महादेव मंदिर महाकालेश्वर धाम की अनुभूति का केंद्र बन गया। मंदिर में महाकाल की तर्ज पर हुई भस्म आरती के दिव्य दर्शन हेतु क्षेत्रभर से श्रद्धालु उमड़ पड़े। भक्ति, आस्था और शिव प्रेम से सराबोर इस आयोजन ने पूरे नगर को शिवमय बना दिया। यह