Jaljhulani Ekadashi

जलझूलनी एकादशी - गुलाल और बरसात से सराबोर होकर सरोवर पर पहुंचे ठाकुरजी

भीण्डर में जलझूलनी एकादशी पर विभिन्न मन्दिरों से निकली रामरेवाणियां Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर नगर एवं आसपास क्षेत्र में बुधवार को जलझूलनी एकादशी पर विभिन्न मन्दिरों के ठाकुरजी बेवाण में बिराजित होकर शोभायात्रा के रुप में दवेला तालाब पर पहुंचे। वहीं ठाकुर जी के बेवाण के निकलने शुरू हुए इसके साथ ही रिमझिम बारिश भी शुरू हो गई, जिससे ठाकुर पर गुलाल के साथ बरसात से सराबोर होकर सरोवर पर पहुंचे। वहां