जैन मुनि प्रशम सागर महाराज को जन्मभूमि भीण्डर में दी श्रद्धांजलि….
भीण्डर में हुआ था जन्म, स्वास्थ्य सुविधाओं में दे चुके हैं सेवाएं Bhinder@VatanjayMedia जैन मुनि प्रशम सागर महाराज ने सोमवार को धरियावद में समाधिलीन हो गये थे। इस पर उनकी जन्मभूमि भीण्डर में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया। समाज प्रवक्ता इन्द्र लाल फान्दोत ने बताया कि आचार्य वर्धमान सागर महाराज के परम शिष्य मुनि प्रशम सागर महाराज का सोमवार को धर्मनगरी धरियावद में समाधिलीन हो गये। प्रशम