Hamerpura from TSP

हमेरपुरा को टीएसपी से निकाल नई पंचायत में शामिल करने की की थी तैयारी, ग्रामीणों ने दर्ज करवाया विरोध

ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप करके नई पंचायत में शामिल नहीं करने की रखी मांग Bhinder@VatanjayMedia राज्य सरकार द्वारा नवीन पंचायत गठन के लिए चल रही कवायद के बीच भीण्डर पंचायत समिति क्षेत्र के हमेरपुरा गांव के ग्रामीणों ने अपनी मांग रखी। हमेरपुरा गांव के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी भीण्डर को ज्ञापन सौंप करके वर्तमान ग्राम पंचायत भोपाखेड़ा में ही रखने की मांग रखी। ग्रामीणों ने गठित होने