dilapidated road

पार्षद संग नागरिकों ने लगाई गुहार तो एसडीएम ने हाथों-हाथ दिये निर्देश

भीण्डर के सूरजपोल सेे गिरिवरपोल तक खस्ताहाल रोड का मामला Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर के सूरजपोल से गिरिवरपोल तक खस्ताहाल हो रहे रोड व उड़ती धूल से परेशान आमजन के लिए वार्ड पार्षद जितेन्द्र साहु के नेतृत्व में नागरिकों ने भीण्डर उपखण्ड अधिकारी से मुलाकात की। समस्या को सुनकर उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेड़िया ने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर समस्या से निजात दिलाने के लिए आश्वस्त किया। नगर पालिका

सड़क से उड़ती हैं धूल, बंद रखने पड़ते हैं खिड़की-दरवाजे

भीण्डर के सूरजपोल से गिरवलपोल तक की खस्ताहाल रोड, आमजन परेशान Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर नगर पालिका क्षेत्र के सूरजपोल से गिरवलपोल तक जाने वाली मुख्य सड़क पिछले कई वर्षों से मरम्मत के अभाव में खस्ताहाल हो चुकी है। सात वर्ष पूर्व बनी यह डामरीकृत सड़क अब जगह-जगह से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से यहां दिनभर धूल उड़ती रहती है, जिससे आमजन को सांस