गायनिक डॉक्टरों के 15 दिन के आदेश को निरस्त करने की मांग, विधायक ने किया आश्वस्त
वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी से मिला भीण्डर का प्रतिनिधि मण्डल Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर जिला चिकित्सालय के दो गायनिक डॉक्टरों को 15-15 दिन के लिए कानोड़ हॉस्पिटल लगाने के आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर भीण्डर का प्रतिनिधि मण्डल वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी से मुलाकात की। जिसमें विधायक डांगी ने आश्वस्त किया कि 15-15 दिन की एक बार ड्यूटी होने के बाद ये आदेश निरस्त करवा देंगे। इसके अलावा भीण्डर