Bhinder subdivision

विधानसभा में सरकार ने दिया था जवाब, उपखण्ड कार्यालय में जवाब हो गया शून्य!

वल्लभनगर व भीण्डर में 135 प्रकरण थे विचाराधीन, अब फाइलें ही गायब! Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर उपखण्ड कार्यालय में वर्ष 2022 में राजस्व त्रुटियों के दूरस्तीकरण के प्रकरणों को लेकर गत दिनों सूचना के अधिकार के तहत दी सूचना में शून्य बता दिया। वर्ष 2022 में विधानसभा में सरकार ने विधायक के प्रश्न के जवाब में बता रखा हैं कि वल्लभनगर विधानसभा के वल्लभनगर उपखण्ड पर 75 व भीण्डर उपखण्ड कार्यालय पर