Bhinder Hospital land

भीण्डर हॉस्पिटल की जमीन खरीदने वालों की एक भी अवैध संपति मिली तो ध्वस्त करके रहेंगे - विधायक

भीण्डर हॉस्पिटल के जमीन विवाद को लेकर सूरजपोल पर आमसभा, सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने किया संबोधित संघर्ष समिति को उच्च न्यायालय में केस लड़ने के लिए विधायक ने दिये 51 हजार रूपये Bhinder@VatanjayMedia भीण्डर हॉस्पिटल की बहुचर्चित जमीन विवाद को लेकर शनिवार रात भीण्डर के सूरजपोल चौराहे पर संघर्ष समिति के तत्वावधान में सर्व समाज की आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने भी भाग