Bhinder@VatanjayMedia
प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में सूर्य सप्तमी 15 फरवरी गुरूवार को विद्यार्थियों द्वारा एक ही समय अवधि में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया। इसके तहत पांच बार सूर्य नमस्कार का अभ्यास सभी स्कूलों में छात्र- छात्राएं अलग-अलग समूहों में एक साथ किया। भीण्डर क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में भी बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया। नगर के भैरव राजकीय उमा विद्यालय में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता उपप्रधानाचार्य हिम्मत लाल गांछा ने की। विशिष्ट अतिथि भीण्डर सीबीईओ रमेश खटीक एवं भीण्डर विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर थे। मुख्य अतिथि आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर राजेंद्र और मुनेष मीणा रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था सुरेश चौबीसा एवं एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी इन्दु नागदा द्वारा की गई। सभी अधिकारी स्टॉफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रातः 10.30 से 11 बजे के बीच मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया गया। विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सूर्य नमस्कार एक ऐसा योग है जो जिसमें शरीर के सभी अंगों का व्यायाम हो जाता है। यदि अच्छा एवं स्वस्थ जीवन जीना है तो योग को अपनी दिनचर्या में सम्मलित करना चाहिए क्योंकि यह आपको फायदा ही देगा नुकसान नहीं।
इसी तरह राणा प्रताप संस्थान के सभी विद्यार्थियों का सामूहिक सूर्य नमस्कार राणा प्रताप शारीरिक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित हुआ। सूर्य नमस्कार के लिए संस्थान से संबद्ध राणा प्रताप इंग्लिश मीडियम स्कूल, राणा प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय, राणा प्रताप महिला टीचर्स ट्रेनिंग महाविद्यालय, राणा प्रताप शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं राणा प्रताप कन्या महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने तय समय प्रातः 10.30 से सूर्य नमस्कार की शुरुआत की। करीब आधे घंटे तक सभी ने सूर्य नमस्कार किया। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष गणपत लाल मेनारिया और निदेशक डॉ राजेन्द्र मेनारिया ने सभी को प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने हेतु प्रेरित किया।इस दौरान संस्था के सभी शारीरिक शिक्षक उपस्थिति रहे।