Site icon Vatanjay Media

एनएसएस शिविर शुरू, सात दिन तक होंगे विविध आयोजन

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर मंगलवार से शुरू हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका पार्षद सुरेश कंठालिया थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य रोहित कुमार दवे ने की। विशिष्ट अतिथि फकीर मोहम्मद, हिम्मत लाल गांछा आदि थे।शिविर में भीडर नगर क्षेत्र के जेतपुरा गांव को पोषित गांव के रूप में चुना। सर्वप्रथम मां सरस्वती को दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

अतिथि सत्कार के बाद सभी स्वयंसेवकों को विशिष्ट अतिथि सुरेश कंठालिया ने शपथ दिलाई। फकीर मोहम्मद ने सभी स्वयंसेवको से अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कैसे राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका निर्वाह कर सकते हैं उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की सात दिवसीय विशेष शिविर में उन्हें जो भी कार्य करने को कहा जाए वह उन्हें पूरे मन ओर लगन से करें और अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाए। इस शिविर में आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और आप एक अच्छे समाजसेवी के रूप में बन कर उभरेंगे। संचालन एनएसएस प्रभारी इन्दु नागदा ने किया, धन्यवाद पूर्व प्रभारी भूपेंद्र प्रसाद उपाध्याय ने दिया।

Exit mobile version