भाजपा नेता व पूर्व विधायक भीण्डर ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को लिखा पत्र

भाजपा नेता व पूर्व विधायक भीण्डर ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को लिखा पत्र

कीर की चौकी-सलूम्बर मेगा हाइवे की रिकार्पेटिंग करवाने की रखी मांग

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Bhinder@VatanjayMedia

वल्लभनगर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर ने प्रदेश की उपमुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण मंत्री दीया कुमारी को पत्र भेजकर कीर की चौकी-सलूम्बर मेगा हाइवे पर रिकार्पेटिंग करवाने की मांग की।

भीण्डर ने पत्र में बताया कि पिछले भाजपा सरकार कार्यकाल में कीर की चौकी से सलूम्बर मेगा हाइवे का निर्माण हुआ था। यह रोड आरएसआरडीसी द्वारा बनाया गया था। इस रोड को अहमदाबाद व गुजरात जाने के लिए एक बाई पास की तरह इस्तेमाल होता आ रहा है। इस रोड पर आगे की तरफ काफी माइंस हैं जिससे इस रोड पर काफी भारी वाहन भी गुजरते है। इस वजह से रोड कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

इसको लेकर बार-बार विभाग को चेताने के बावजूद रिपेयर नहीं होने से कई जगह गड्डे हो गये हैं जिससे आवागमन में भी रुकावट आती है व वाहन भी क्षतिग्रस्त होते हैं। दूसरा कारण यह भी रहा है कि पिछले कांग्रेस कार्यकाल में आरएसआरडीसी में किसी भी अधिकारी को स्थाई रुप से यहां नहीं लगाया गया बल्कि लगने के कुछ महीनों में ही हटा दिया जाता।

जिससे ऐसी स्थिति बनी हुई है। इसलिए क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण रोड पर ध्यान दिलाकर इस पर रिकार्पेटिंग करावें व कोई स्थाई अधिकारी की नियुक्ति करावें ताकि इस तरह की उदयपुर जिले की समस्त सड़कों का मेन्टेनेन्स समय समय पर होता रहे।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.