हिन्दू नववर्ष के स्वागत में भीण्डर में विविध कार्यक्रम शुरू
Bhinder@VatanjayMedia
हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के स्वागत के लिए गुरूवार शाम को भीण्डर में भव्य वाहन रैली निकाली गई। जिसमें भीण्डर सहित आसपास गांव के युवा हाथों में भगवा झंडे लहराते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर चल रहे थे।
वहीं किसान ट्रेक्टर सहित अन्य वाहन पर भी सवार होकर भगवा पताका लहराते हुए चल रहे थे। वहीं 29 मार्च को शोभायात्रा व धर्मसभा का आयोजन किया जायेगा।
वाहन रैली और भव्य आतिशबाजी
हिन्दू नववर्ष के स्वागत के लिए गुरूवार शाम को सूरजपोल से सैकड़ों वाहनों पर युवा भगवा ध्वज लहराते हुए वाहन रैली शुरू हुई।
वाहन रैली सूरजपोल से गिरवलपोल, साठडिया बाजार, माधो का नीम, सर्राफा बाजार, रावलीपोल, सदर बाजार, मोचीवाड़ा, बाहर का शहर, रामपोल बस स्टेण्ड, कुम्हारवाड़ा, अम्बेडकर मार्ग होते हुए सूरजपोल पर सम्पन्न हुई। इस दौरान मोचीवाड़ा, रामपोल बस स्टेण्ड, सूरजपोल पर भव्य आतिशबाजी की गई।
वाहन रैली में सबसे आगे डीजे राम भजन बजाते हुए चल रहे थे, ढोल-नगाड़ों की धून के साथ युवा थिरक रहे थे। इसके पीछे बच्चे अपनी साइकिलों पर भगवा झंडियों के साथ चल रहे थे।
इसके बाद सैकड़ों मोटरसाइकिलों पर युवा भगवा ध्वजों को लहराते हुए चल रहे थे। वाहन रैली का भीण्डर के विभिन्न जगहों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। वहीं वाहन रैली को देखने के लिए सभी जगहों पर लोगों की भीड़ एकत्रित हुई।
29 को शोभायात्रा व धर्मसभा
हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में समिति द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसमें 27 मार्च गुरूवार को वाहन रैली का आयोजन किया गया। इसके बाद 29 मार्च शनिवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें 11 हजार मंगल कलश, संतो का सानिध्य, हिन्दू देवी-देवताओं व महापुरूषों की झांकियों के साथ मातृशक्ति, युवा साथी सहित हजारों की संख्या में समाजजन भाग लेंगे।
शोभायात्रा के बाद दोपहर 3 बजे से सूरजपोल चौराहे पर विशाल धर्मसभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उत्तम स्वामी महाराज, साध्वी सरस्वती, ज्ञानानन्द महाराज संबोधित करेंगे।
भीण्डर हुआ भगवामय
भीण्डर में हिन्दू नववर्ष समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए भीण्डर को भगवामय कर दिया गया है। हिन्दू युवाओं की टोलियां पिछले एक सप्ताह से लगातार भीण्डर को सजाने के लिए लगी हुई।
जिसमें युवाओं की टोलियों ने भीण्डर के प्रमुख चौराहे रेलवे स्टेशन चौराहा, रामपोल बस स्टेण्ड, सूरजपोल चौराहा, गिरिवलपोल चौराहा, चांदपोल चौराह सहित नगर के संपूर्ण बाजार को केसरिया फरियों से भगवामय सजाया है।
इसके अलावा स्वागत द्वार लगाएं गये है। वहीं रेलवे स्टेशन, रामपोल एवं सूरजपोल चौराहे पर स्वागत रंगोली भी तैयार की गई है।
ADVT