भीण्डर-उदयपुर रोड के विकट मोड़ पर गड्डे, बड़े हादसे का खतरा
गंदे पानी की निकासी नहीं होने से टूट रही हैं सड़क, विभाग नहीं दे रहा ध्यान
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर-उदयपुर मुख्य मार्ग पर प्रताप केन्द्रीय बस स्टेण्ड के सामने विकट मोड़ में पिछले काफी समय से बड़े-बड़े गड्डे होने से हादसे का खतरा बना हुआ है। इसके बावजुद संबंधित विभाग समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि गड्डे और सड़क पर गंदा पानी भरा रहने से गंदगी भी फैली रहती हैं और खतरा भी बना रहता है। सड़क किनारे गंदे पानी की निकासी के लिए उचित व्यवस्था नहीं होने से सड़क टूट रही हैं पीडब्ल्यूडी विभाग इसके लिए कोई स्थाई समाधान भी नहीं ढूंढ रहा है।
एक तरफ कीचड़ और गड्डे एक तरफ डिवाइडर
भीण्डर-उदयपुर मुख्य मार्ग पर प्रताप केन्द्रीय बस स्टेण्ड के सामने गंदे पानी की वजह से सड़क टूट करके उस पर बड़े-बड़े गड्डे हो जाने से एक तरफ गड्डे हो गये तो दूसरी तरफ डिवाइडर आ गया है। इस वजह से वाहनों को निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं दोपहिया वाहन सवारों को बड़ी मुश्किल झेलनी पड़ती है। लोगों की मांग हैं कि गंदे पानी की उचित निकासी की व्यवस्था करके सड़क की मरम्मत की जाएं।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.