बालिकाओं की कॉलेज शिक्षा के लिए भामाशाहों ने बढ़ाएं हाथ

बालिकाओं की कॉलेज शिक्षा के लिए भामाशाहों ने बढ़ाएं हाथ

स्वामी विवेकानंद परिषद और भीण्डर क्रेशर एसोसिएशन ने दी सहायता राशि

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Bhinder@Vatanjaymedia

भीण्डर की दो बालिकाओं को कॉलेज शिक्षा प्राप्त करने के लिए आ रही आर्थिक परेशानी के लिए भामाशाहों ने हाथ बढ़ाकर उनकी शिक्षा जारी रखने में बड़ी मदद की। जिसमें भीण्डर के स्वामी विवेकानन्द परिषद और भीण्डर क्रेशर एसोसिएशन का सबसे बड़ा सहयोग रहा। स्वामी विवेकानन्द परिषद अध्यक्ष व समाजसेवी मांगीलाल साहु सहित पदाधिकारियों ने बालिकाओं को राशि भेंट करके पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

बीएड फाइनल ईयर की फीस भरने के लिए बढ़ाएं हाथ

भीण्डर की छात्रा भारती चौबीसा पुत्री नक्षत्र चौबीसा बीएड कर रही है। प्रथम वर्ष की फीस छात्रा के पिता और परिवार ने जैसे तैसे करके भर दी थी। जिसके बाद भारती चौबीसा ने पढ़ाई करके परीक्षाएं दी लेकिन अब फाइनल ईयर की फीस भरने के लिए 27000 की जरूरत थी, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति नहीं थी। इस पर बालिका ने परिषद के सदस्य मदनलाल भोजावत के समक्ष अपनी व्यथा बताई तो उन्होंने तुरन्त ही परिषद के समक्ष बच्ची की पीड़ा को बताया। जिस पर स्वामी विवेकानन्द परिषद की तरफ से 5000, परिषद के अध्यक्ष मांगीलाल साहु की तरफ से 5000, भीण्डर क्रेशर एसोसिएशन की तरफ से 16000 और शरद अग्रवाल की तरफ से 1000 की सहायता राशि एकत्रित करके बालिका को 27 हजार की राशि एकत्रित करके सौंप दी गई। जिससे फीस भरने की अंतिम तिथि को फीस भरने में सफल रही।

बीएससी तृतीय वर्ष छात्रा की भी की मदद

भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में अध्ययनरत भीण्डर निवासी पूजा चौबीसा पिता ललित चौबीसा को बीएससी तृतीय वर्ष की पढ़ाई हेतु आर्थिक सहायता की जरूरत थी। इस पर स्वामी विवेकानंद परिषद ने 5000 की सहायता प्रदान करके आगे की पढ़ाई के लिए सहयोग किया। पूजा चौबीसा कक्षा 12 में 97 प्रतिशत अंक अर्जित किए थे। इस अवसर पर परिषद संरक्षक प्रकाश वया, दशरथ लाल आमेटा, मांगीलाल साहू, गोपी कृष्ण आमेटा, प्रकाशचंद्र कुदाल, ओमप्रकाश चौबीसा, मदन लाल चौबीसा, भगवती लाल आमेटा, शरद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

ADVT

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.