Site icon Vatanjay Media

भीण्डर में आधे घंटे जमकर बरसे बादल, सवा इंच बारिश दर्ज

15 दिनों बाद हुई मुसलाधार बारिश, किसानों के चेहरे खिले

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर एवं आसपास क्षेत्र में रविवार शाम को जमकर बादल बरसे, आधे घंटे में बादलों ने सवा इंच पानी बरसा दिया। करीब 15 दिनों के बाद ऐसी मुसलाधार बारिश होने से किसानों के साथ-साथ आमजन में खुशी छा गई। कृषि अधिकारी मदनसिंह शक्तावत ने बताया कि रविवार रात 8 बजे तक 31 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके साथ ही इस वर्षभर में 181 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है।

दिनभर उमस, शाम को छाएं बादल और बरसे

भीण्डर एवं आसपास क्षेत्र में पिछले तीन-चारों दिनों से लगातार उमस और गर्मी से आमजन परेशान थे। रविवार को भी गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल था। लेकिन शाम करीब 6 बजे आसमान में काले बादल छा गये और 6.15 बजे से बरसने शुरू हो गये। मुसलाधार बारिश शुरू हुई तो कुछ ही समय में सड़कों पर पानी बहकर जाने लगा और सड़कें मानो नाले बन गये हो। करीब 30 मिनिट तक तेज बारिश से पूरे क्षेत्र को तरबतर कर दिया। आधे घंटे की मुसलाधार बारिश में सवा इंच पानी बरसने से जलाशयों में अच्छी आवक हुई। वहीं किसानों की फसलों को जीवनदान भी मिल गया।

ADVT

Exit mobile version