आज रथ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे नृसिंह भगवान…

आज रथ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे नृसिंह भगवान...

नृसिंह भगवान रजत पालकी सिंहासन पर बैठकर नगर भ्रमण पर निकलेगे,भक्त पुष्पवर्षो कर लेगे आशीर्वाद

BHINDER@VatanjayMedia

जिले के भींडर नगर के आराध्यदेव नृसिंह भगवान के प्राकट्य उत्सव नृसिंह चतुर्दशी के उपलक्ष में चौबीस समाज भींडर के तत्वाधान में विशाल रथ यात्रा निकलेगी मंगलवार सुबह 5 बजे भगवान के मंगला दर्शन खुलेंगे।

उसके बाद समाज के युवाओं द्वारा तोपों की सलामी और भव्य आतिशबाजी होगी सुबह 9 बजे पंडितों द्वारा महा रुद्राभिषेक के पाठ होंगे उसके बाद शाम 4 बजे से भगवान रजत पालकी सिंहासन पर बैठकर नगर भ्रमण पर निकलेगे ।

रथयात्रा निकलेगी जो रावलीपोल, सदर बाजार,मोचीवाड़ा,हिंता गेट,बाहर का शहर,रामपोल बस स्टेण्ड,होस्पीटल रोड़,सुरजपोल चौपाटी से होते हुए रघुनाथ मंदिर पहुंचेगी जहां पर हिरणकश्यप के नांटय का मंचन होगा और भगवान नृसिंह भगवान का प्राकटयोत्सव होगा।

रथयात्रा पुनः निज मंदिर धाम मे भगवान पहुंचेगेे जहां पर भगवान की महाआरती का आयोजन होगा। रथ यात्रा में चौबीसा समाज के समाजजन सजधज कर अपनी पारंपरिक वेशभूषा महिला केसरिया साड़ी पुरुष सफेद वस्त्र जो आकर्षण का केंद्र रहेगा।

वही रथ यात्रा का नगरवासी भगवान के पुष्पवर्षों कर स्वागत कर आशीर्वाद लेंगे। वहीं सुरजपोल से मुरलीधर मंदिर तक भव्य विद्युत सजावट की गई है वहीं पूरे मंदिर को गुब्बारों से सजाया जाएगा।

चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर हुई भजन संध्या

एक शाम नृसिंह भगवान के नाम भजन संध्या होगी जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक रतन राव, भरत जोशी,देवीसिंह,नेहा वैष्णव सहित प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा देतरात्रि तक नृसिंह भगवान के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी जिसमे श्रोतागण और युवा देर रात्रि तक झूमते रहे

नृसिंह चतुर्दशी पर समाजजनों का आने का क्रम भींडर चौबीसा समाज के समाजजन व्यापार काम धंधे करने के लिए अन्य राज्यों में या अन्य शहर में और अन्य देश में भीं कही होगे तो वो नृसिंह चतुर्दशी का पर्व को मनाने के लिए यहां आ चुके है

यूट्यूब पर नृसिंह चतुर्दशी का वीडियो देखकर कार्यक्रम देखने के लिए पहुंचे भक्त

इंटरनेट यूट्यूब से नृसिंह चतुर्दशी का कार्यक्रम देखकर और भगवान के दर्शन करने के लिए गुड़गांव से अभिजीत शास्त्री द्वारा इंटरनेट पर भगवान के वीडियो से अभिभूत होकर यहा आने का फैसला लिया दिल्ली से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे यहां से कार के द्वारा भींडर नृसिंह भगवान मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और मंगलवार को रथ यात्रा में सम्मिलित होंगे।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.