Site icon Vatanjay Media

हत्या करके भीण्डर हॉस्पिटल में शव छोड़ करके भागे बदमाश!

मृतक की बड़ा राजपुरा निवासी मदनमोहन पाटीदार के रूप में हुई पहचान

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के गुलाबसिंह शक्तावत राजकीय सामान्य चिकित्सालय में शुक्रवार सुबह तीन अज्ञात व्यक्ति एक युवक को लेकर आएं और छोड़ करके भाग गये। युवक की जांच की तो वो मृत पाया गया, जिसके बाद भीण्डर पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने मृतक की पहचान कानोड़ के निकट बड़ा राजपुरा गांव निवासी मदनमोहन पाटीदार पिता कैलाश चंद (30) के रूप में की। आंशका जताई जा रही हैं कि मृतक के साथ किसी अन्य स्थान पर मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई और बदमाश इलाज के लिए भीण्डर हॉस्पिटल छोड़ करके भाग गये।

जानकारी के अनुसार भीण्डर हॉस्पिटल में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक अल्टो कार में तीन जने एक युवक को लेकर आएं। चिकित्सा स्टॉफ को तीनों ने बताया कि युवक की डूंगला की तरफ दुर्घटना हो गई थी, डूंगला में इलाज नहीं होने से भीण्डर हॉस्पिटल लेकर आएं है। इसके बाद तीन जने इमरजेंसी के बाहर युवक को लिटा करके चले गये।

 

युवक की चिकित्सकों ने जांच की तो वो मृत पाया गया। जिस पर तुरन्त भीण्डर पुलिस थाने में सूचना दी गई। भीण्डर पुलिस ने मौके पर पहुंच करके मृतक के शव का फोटो आसपास क्षेत्र में भेजा तो मृतक की पहचान कानोड़ के निकट बड़ा राजपुरा गांव निवासी मदनमोहन पिता कैलाशचंद पाटीदार के रूप में हुई। जिसके बाद परिवारजनों को सूचना दी गई, वहीं पुलिस ने भीण्डर हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल करके शव को छोड़ने आएं लोगों और गाड़ी की पहचान करके उनको खोजने में जुट गई है।

कानोड़ में किराणा स्टोर का हैं मालिक

मृतक मदनमोहन पाटीदार कानोड़ रेलवे स्टेशन रोड पर एक किराणा स्टोर का संचालन करता है। कल दूकान पर कुछ समय में आने का बोल करके गुरूवार सुबह करीब 12 बजे अपनी बाइक लेकर निकला था, लेकिन उसके बाद से दूकान व घर पर नहीं लौटा था। आज सुबह जब परिवारजनों को पता चला तो तुरन्त भीण्डर हॉस्पिटल पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि ईडरा गांव में एक शराब का ठेका भी हैं जो इसका साझेदार संभालता है। मृतक के एक 10 वर्षीय पुत्री व 6 वर्षीय पुत्र है। वहीं मृतक के पिता कैलाशचंद पाटीदार लूणदा स्कूल में सरकारी अध्यापक है।

ADVT

 

Exit mobile version