Site icon Vatanjay Media

विधायक ने बनवाया ऐसा रास्ता, 30 की बजाएं लगते हैं 5 मिनिट

भीण्डर से वाणियातलाई का नवनिर्मित मार्ग, प्रसिद्ध शक्तिपीठ बीजासर माता जाने वाले श्रद्धालुओं को भी मिली राहत

भीण्डर @ वाताञ्जय मीडिया 


भीण्डर आने के लिए वाणियातलाई, फलाडोर सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीणों को सलूम्बर-कीर की चौकी मार्ग से होकर करीब 30 मिनिट में भीण्डर आना पड़ता था। लेकिन वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने सरकार से करीब ढाई करोड़ से भीण्डर-वाणियातलाई वाया बीजासर माता मन्दिर मार्ग बनाने के बाद भीण्डर अब महज 5 मिनिट में पहुंच जाते है।
आजादी के समय भीण्डर से बीजमाता होते हुए वाणियातलाई पगड्डी वाला मार्ग डामरीकृत करने की मांग वर्र्षाें से हो रही थी। इसको लेकर वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने सरकार के समक्ष मांग करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अर्न्तगत करीब ढाई करोड़ रुपये स्वीकृत करवाएं। इसके बाद सड़क का निर्माण कार्य पिछले वर्ष से शुरु होकर सड़क तैयार हो चूकी है।

भीण्डर से वाणियातलाई मार्ग, जिससे अब ग्रामीण 5 मिनिट में भीण्डर पहुंच जाते है। वाताञ्जय मीडिया

30 के बजाएं 5 मिनिट का रह गया सफर

ग्रामीणों ने बताया कि हमें अपने गांव से भीण्डर के लिए सलूम्बर-कीर की चौकी मार्ग से होकर जाना पड़ता था, जिसके लिए करीब 30 मिनिट लगते थे। अब इस सड़क के निर्माण होने से यह दूरी महज 5 किलोमीटर होने से अब ग्रामीणों को केवल 5 मिनिट लगते है। इससे क्षेत्र की बालिकाओं को स्कूल-कॉलेज के लिए भी काफी सुविधा मिली है।

शक्तिपीठों के लिए आरामदायक बना मार्ग

भीण्डर से करीब 2 से 3 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ बीजासर माता व अम्बा माता मन्दिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं के लिए रास्ता आरामदायक बन गया है। वहीं बीजासर माता के यहां स्थित बडूपा तालाब के किनारे-किनारे बने इस मार्ग से देखने लायक नजारा बन चूका है।

Exit mobile version