पति के बाद प्रेमिका भी गिरफ्तार, घंटों फोन पर होती थी गुफ्तगू…..

पति के बाद प्रेमिका भी गिरफ्तार, घंटों फोन पर होती थी गुफ्तगू.....

विवाहिता आत्महत्या मामला – भीण्डर पुलिस ने पति-प्रेमिका को गिरफ्तार कर भेजा जेल

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

डेढ़ वर्ष में दोनों प्रेमियों ने फोन पर 1348 घंटे की बातचीत

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर थानार्न्तगत डोरकुंआ में विवाहिता के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को प्रेमिका को भी गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय हैं कि इस मामले में मंगलवार को करणी सेना व परिजनों के हंगामें के बाद पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस अनुसंधान में दोनों प्रेमियों के बीच फोन की बातचीत का रिकॉर्ड खंगाला गया तो पिछले डेढ़ वर्ष में 1348 घंटे बातचीत का रिकॉर्ड सामने आया।

थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर ने बताया कि मृतका के भाई शैतानसिंह पुत्र पृथ्वी सिंह राठौड़ निवासी वैणीपुरीया पुलिस थाना कपासन जिला चित्तौड़गढ़ की रिपोर्ट पर बहन सुमन कुंवर के 3 मई को दुष्प्रेरण एवं प्रताडना के चलते जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या करने का मामला दर्ज हुआ था।

प्रकरण में तकनीकी साक्ष्यों व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि मृतका सुमन कुंवर का पति राजेन्द्र सिंह पुत्र रतनसिंह शक्तावत उम्र 24 साल निवासी आईलों की भागल, डोरकुँआ व उसकी प्रेमिका मंजू कुंवर पत्नि भगवत सिंह सोनिगरा उम्र 41 साल निवासी वनखण्डेश्वरी डोरकुंआ के करीब 02 साल से अवैध प्रेम प्रसंग था।

मृतका सुमन कुँवर द्वारा कई बार दोनों को समझाइश की गई मगर दोनों के प्यार की खुमारी से मृतका सुमन कुंवर परेशान होकर 3 मई को जहरीली वस्तु खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।

जांच के दौरान आरोपी राजेन्द्र सिंह पुत्र रतनसिंह शक्तावत निवासी आईलों की भागल, डोरकुंआ व उसकी प्रेमिका मंजू कुंवर पत्नी भगवत सिंह सोनिगरा निवासी वनखण्डेश्वरी डोरकुंआ को आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले में गिरफ्तार किया गया एंव दोनो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। प्रकरण में अग्रिम जांच जारी है।

दोनों के बीच घंटों होती थी फोन पर बात

जांच के दौरान जब दोनों के बीच प्रेम संबंध को लेकर मोबाइल नंबर से रिकॉर्ड खंगाला तो दोनों के बीच घंटों तक फोन पर बात होने का रिकॉर्ड मिला।

इसके व अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने प्रेमिका को भी इस मामले आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया। दोनों के बीच पिछले डेढ़ वर्ष में करीब 1348 घंटे तक फोन पर बात हुई है।

इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि विवाहिता इस प्रेम संबंध से किस प्रकार परेशान थी और अंत में उसने आत्महत्या का कदम उठाया।

ADVT

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.