पहली बार भीण्डर का बाजार रोशनी से हुआ जगमग…

पहली बार भीण्डर का बाजार रोशनी से हुआ जगमग...

फीता काट करके भीण्डर के बाजार को किया जगमग

पहली बार दीपावली पर 10 दिन जगमग रहेगा भीण्डर का बाजार

Bhinder@VatanjayMedia

दीपावली पर्व को लेकर पहली बार सजाएं गये भीण्डर के बाजार का बुधवार को फीता काट करके रोशन किया गया। भीण्डर का बाजार 10 दिन तक जगमग रहेगा।

भीण्डर नगर के सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन, किराणा व्यापारी एसोसिएशन, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन, रामपोल व्यापार मण्डल, मोबाइल व्यापारी एसोसिएशन सहित समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सहयोग से भीण्डर का बाजार पहली बार रोशनी से सजाया गया।

इसमें भीण्डर नगर के पुलिस थाने से लेकर रामपोल बस स्टेण्ड, बाहर का शहर, मोचीवाड़ा, सदर बाजार, रावलीपोल चौक, सर्राफा बाजार, नृसिंह भगवान मन्दिर रोड, सूरजपोल अंदर तक के बाजार को रोशनी से सजाया गया।

वहीं पुलिस थाना, रामपोल, सूरजपोल सहित समस्त मन्दिरों के बाहर स्वागत द्वार भी लगाएं गये है। इसके साथ ही भीण्डर नगर के बाजार में स्थित सभी मन्दिरों को भी रोशनी से सजाया गया है।

फीता काट करके रोशन किया बाजार

भीण्डर के रामपोल बस स्टेण्ड पर फीता खोल करके बाजार को रोशन किया गया। इस दौरान भीण्डर मित्र मण्डल अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह चावड़ा, प्रेमशंकर पण्डिया, शिवनाथसिंह राठौड़, सूरजमल फान्दोत, प्रहलाद सामरिया, किराणा एसोसिएशन अध्यक्ष भारत नंदावत, नरेन्द्र दक, सुभाष सोनी, गजराज सिंह शक्तावत, शरद अग्रवाल,

मुस्तफा हुसैन बोहरा, पंकज वया, कैलाश जांगिड़, पवन मंदावत, प्रेमसिंह चौहान, अनिल चव्हाण, विरेन्द्र दक, हेमंत जैन, मुकेश पण्डिया, कैलाश भोई, दिलीप कोठारी, प्रकाश कुदाल,

रामसिंह यादव, ठाकुर दत्त चौधरी, अमित दक, हिम्मत भोई, राहुल प्रजापत आदि उपस्थित थे। ये जानकारी भीण्डर क्लब अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राठौड़ ने दी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.