वल्लभनगर विधानसभा चुनाव में बदल रहे हैं समीकरण
Bhinder@VatanjayMedia
वल्लभनगर विधानसभा चुनाव को पहले से त्रिकोणीय मुकाबले ने रोचक बना रखा हैं तो अब बड़े-बड़े चेहरे अपने दल को छोड़ करके दूसरे दलों में शामिल होने से समीकरण भी बदलने शुरू हो गये है। भीण्डर राजमहल में गत रात्रि को पंचायत समिति सदस्य व युवा कांग्रेस नेता कुबेरसिंह चावड़ा ने अपने समर्थकों के साथ अपनी कुबेर सेना को जनता सेना में विलय कर दिया।
वहीं 11 नंवबर को जनता सेना के रावलीपोल चौक में आयोजित होने वाले युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के पूर्व युवा विधानसभा अध्यक्ष कुंदन सिंह कच्छेर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जनता सेना को समर्थन देने का ऐलान करेंगे। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के दो बड़े नेताओं का सैकड़ों समर्थकों के साथ जनता सेना के साथ आने से दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर को फायदा मिलता दिख रहा हैं और क्षेत्र में मजबुत पकड़ बनाने में कामयाब होती दिख रही है।
कुबेरसिंह ने अपने साथियों के साथ हुए शामिल
कांग्रेस नेता रहे भीण्डर पंचायत समिति सदस्य कुबेरसिंह चावड़ा ने शक्तावत परिवार से अनबन के चलते तीन वर्ष पहले कुबेर सेना बनाकर चुनाव लड़ा था और भीण्डर पंचायत समिति में 4 पंचायत समिति सदस्य जीतने में कामयाब रहे थे। इसके बाद हुए उपचुनाव में केबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के आश्वासन से कुबेर सेना ने प्रीति शक्तावत का साथ दिया था।
लेकिन प्रीति शक्तावत ने जीतने के बाद चावड़ा को साइड लाइन कर दिया था, जिसके बाद चावड़ा ने अपने समर्थकों की मांग पर स्वाभिमान से चुनाव में उतरने की बात कहीं। जिस पर कुबेरसिं चावड़ा ने अपने समर्थकों के साथ भीण्डर राजमहल पहुंच करके जनता सेना में शामिल होने का ऐलान कर दिया। इस दौरान पूर्व पार्षद लोकेन्द्र सिंह चावड़ा, युथ कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष विष्णु चौबीसा वरणी, जसवंतसिंह, रणजीतसिंह शक्तावत सिंहाड़, सुखलाल, कानजी जणवा, मुकेश अहीर धारता, देवेन्द्र डांगी महाराज की खेड़ी सहित कई कार्यकर्ताओं ने जनता सेना की सदस्यता ग्रहण की।
जनता सेना का 11 नवंबर को युवा कार्यकर्ता सम्मेलन
जनता सेना द्वारा भीण्डर के रावलीपोल चौक में 11 नवंबर शनिवार को शाम 4 बजे से युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के समस्त युवा कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके अलावा कांग्रेस नेता व युथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुंदनसिंह कच्छेर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जनता सेना उम्मीदवार दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर को समर्थन देने के लिए भी पहुंचेंगे। युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को जनता सेना संरक्षक पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर, प्रत्याशी दीपेन्द्र कुंवर भीण्डर सहित युवा नेता संबोधित करेंगे।
ADVT
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.