वल्लभनगर भाजपा को झाला ने बना दी हैं सिक्योरिटी एजेंसी – जिलामंत्री

वल्लभनगर भाजपा को झाला ने बना दी हैं सिक्योरिटी एजेंसी - जिलामंत्री

केदारिया में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, जमानत जब्त प्रत्याशी को टिकट नहीं देने की मांग

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Bhinder@VatanjayMedia

मेवाड़ की बहुचर्चित वल्लभनगर विधानसभा सीट पर सियासी पारा हर समय गर्म ही रहता है। शनिवार को भीण्डर के निकट केदारिया गांव में आयोजित हुए भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के देहात जिलामंत्री भंवर भट्ट ने तो वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी हिम्मतसिंह झाला पर आरोप लगाते हुए ये तो बोल दिया कि झाला ने वल्लभनगर भाजपा को टाईगर फोर्स सिक्योरिटी एजेंसी बना दिया है।

वहीं अन्य सभी वक्ताओं ने केन्द्र व प्रदेश भाजपा से मांग कि जमानत जब्त विधानसभा प्रभारी को पुन: प्रत्याशी नहीं बनाया जाएं और जनता सेना व आरएलपी के उम्मीदवारों को भाजपा में शामिल करते हुए भाजपा का धरातल से जुड़े हुए व्यक्ति को प्रत्याशी बनाएं जाएं। कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्यअतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता महावीर वया थे। अध्यक्षता पूर्व विधानसभा प्रभारी गणपतलाल मेनारिया ने की।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

हमें पैसों से खरीदकर प्रत्याशी बनना चाहते हैं झाला – वया

भाजपा नेता महावीर वया ने कहा कि भाजपा के प्रभारी बनकर घूम रहे हैं जो पैसों के दम पर पार्टी को खरीदना चाहते है। विधानसभा में पोस्टर लगाकर जिसको पहचान देनी पड़ रही हैं वो कैसे नेता बन सकता है। हमें पैसों से खरीदकर प्रत्याशी बनना चाहते है। हम भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता हैं पैसों से बिकने वाले नहीं है। 100-200 करोड़ वाले लोगों को लाकर आम कार्यकर्ता के लिए राजनीति करनी कितनी मुश्किल कर दी है। मैं इस विधानसभा के गांव-गांव ढाणी-ढाणी गया हूं, सुख-दुख में साथ में खड़ा रहा हूं।

उम्मीदवार नहीं घोषित करने के बाद भी पटाखें छोड़ रहे हो, अपने आप को पार्टी से ऊपर समझने करके पार्टी की मजाक क्यों बना रहे हो। 10 वर्ष से देशभर में कमल खिल रहा हैं लेकिन दुर्भाग्य हैं वल्लभनगर विधानसभा का यहां पार्टी की जमानत जब्त हो रही हैं, ये क्यों रही हैं भाजपा के कार्यकर्ता को उम्मीदवार नहीं बना रहे हो। भाजपा ने लोकसभा में एक लाख 21 हजार वोट मिलते हैं और विधानसभा में केवल 21 हजार वोट मिलते हैं, आखिर ये एक लाख वोट गायब कहां हो रहे है।

भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को झाला अनाधिकृत सम्मेलन बताता हैं और रोकने के लिए 500 फोन करता हैं और पैसों का प्रलोभन देकर बैठने के लिए बोलते है। ये कौनसे लोगों को भाजपा की कमान दे रखी हैं जो संगठन से ज्यादा अपनी प्राइवेट कम्पनी समझ रहा है। वेतन देकर पार्टी चलाने वालों की जगह हमें जैसे सामान्य कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाओ लाखों वोट नहीं आ जाएं तो बोलना।

लड्डू व यात्रा से नहीं लोगों के दिल जीतने से मिलते हैं वोट – मेनारिया

कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधानसभा प्रभारी गणपतलाल मेनारिया ने कहा कि भाजपा ने मुझे प्रत्याशी बनाया तो हम सभी ने मिलकर चुनाव लड़ा परिणाम जो भी रहा लेकिन सभी को साथ रहकर काम किया। जिसके बाद कानोड़ पालिका, कुराबड़ पंचायत समिति और भीण्डर पंचायत समिति में जीत हासिल की।

लेकिन अगले चुनाव में उदयलाल डांगी को प्रत्याशी बना दिया, लेकिन मैंने भाजपा के साथ धोखा नहीं किया। फिर गणित बिगड़ी और हिम्मत सिंह झाला को प्रत्याशी बना दिया। ऐसे बार-बार प्रयोग करते रहने से भाजपा कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी। अब जो विधानसभा के प्रभारी घूम रहे हैं वो यात्रा और लड्डू बांट रहे हैं मैं कहना चाहता हूं कि लोगों के दिल जीतने से वोट मिलते हैं लड्डू-पेड़ों से नहीं।

भाजपा के मंच पर जनता सेना के रणधीर सिंह भीण्डर, आरएलपी के उदयलाल डांगी सभी को लेकर आओ और तय करो किसको चुनाव लड़ाना हैं फिर देखों भाजपा की जीत होती हैं या नहीं। वरना ऐसे विधानसभा प्रभारी से जीत के बजाएं पुन: पार्टी को डूबोने का काम ही करोंगे।

भाजपा को सिक्योरिटी फोर्स कम्पनी बना दी – भंवर भट्ट

वल्लभनगर में पहली बार जब रणधीर सिंह भीण्डर को 32 हजार मतों से जीते थे तब हम सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत करके कमल खिलाया था। इसके बाद गणपतलाल मेनारिया, उदयलाल डांगी को टिकट दिया लेकिन हम पार्टी के साथ खड़े रहे। उपचुनाव में अचानक कहां से हिम्मतसिंह झाला को टिकट देकर भेज दिया, पार्टी टिकट काटना होता हैं तो कार्यकर्ताओं से पुछती हैं लेकिन देना होता हैं तब नहीं पुछती है।

ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जिसने एक दिन भी पार्टी की जाजम नहीं बिछाई और ना ही एक दिन पार्टी का काम किया। जिससे कार्यकर्ताओं में निराशा हो गई और एक धड़ा दूसरे पार्टी में चला गया। जिसके चलते जनता सेना से रणधीर सिंह भीण्डर 43 हजार वोट लाएं, आरएलपी से उदयलाल डांगी 46 हजार वोट लाएं, भाजपा के हिम्मतसिंह झाला 21 हजार वोट लाएं सभी मिलाकर कुल एक लाख 12 हजार वोट लाने के बाद भी कांग्रेस की प्रीति कुंवर 65 हजार वोट लाने वाली विधायक बन गई।

उपचुनाव के बाद सीपी जोशी जब से प्रदेश अध्यक्ष बने तब से हिम्मतसिंह झाला को कोई विशेष अधिकार मिल गये हो वैसे ना खाता हैं ना बही झाला कहें जो सही जैसी स्थिति में संगठन के पदाधिकारियों को चुना जा रहा है। वल्लभनगर भाजपा को हिम्मतसिंह ने टाइगर सिक्योरिटी फोर्स कम्पनी बना दिया है। ये जो लोग पैसे खर्च करते हैं वो फिर मौका तलाशते हैं कि ये पैसा ब्याज सहित वसुल हो।

दूसरी पार्टियों से लोग आकर यहां राज कर रहे हैं और भाजपा के कार्यकर्ता ठोकरें खा रहे है। प्रभारी को राजनीति का कखग पता नहीं और यहां राजनीति करके लड्डू बंटवा रहा है। भाजपा को जीताना हैं तो रणधीर सिंह भीण्डर, उदयलाल डांगी को भी पार्टी में लाओ, उनका सम्मान करो जाजम पर बिठाओ फिर टिकट तय करो फिर देखो पार्टी जीतती हैं कि नहीं जीतती।

भाजपा के कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बनानी की मांग

कार्यकर्ता सम्मेलन में वल्लभनगर पंचायत समिति प्रधान देवीलाल नंगारची, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, लक्ष्मीलाल मेनारिया, पूर्व उपप्रधान मोहनलाल मेनारिया,धनराज अहीर, उमाशंकर मेनारिया, प्रेमशंकर पण्डिया, किशन लाल चौबीसा आदि ने सम्मेलन को सम्बोधित किया। सभी ने भाजपा को जीताने के लिए धरातल के कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने की मांग की। वहीं जनता सेना व आरएलपी को भाजपा में शामिल करने की भी मांग रखी। वहीं कई वक्ताओं ने महावीर वया के लिए भी दावेदारी पेश की।

ADVT

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.