जेवरात की दूकान पर बुर्जुग व्यापारी को देख बदमाशों ने दिनदहाड़े की चोरी

जेवरात की दूकान पर बुर्जुग व्यापारी को देख बदमाशों ने दिनदहाड़े की चोरी

भीण्डर के सदर बाजार की घटना, ग्राहक बनकर पहुंचे थे दूकान पर, मौका पाकर किया हाथ साफ

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

Bhinder@VatanjayMedia

भीण्डर के सदर बाजार में ग्राहक बनकर आएं दो बदमाश सोने के आभुषण चोरी करके भाग गये, दूकानदार के चिल्लाने पर बाजार में चोरी की भनक लगी तब तक बदमाश बाइक लेकर बाजार से भाग चुके थे। सूचना पर भीण्डर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से दोनों बदमाशों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किये, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं लगा। चोरी से पहले दोनों बदमाशों ने सामने की दूकान से रूमाल खरीद करके रैकी की और जेवरात की दूकान पर बुर्जुग व्यापारी को देखकर घटना को अंजाम दिया।

https://www.cpmrevenuegate.com/n5cactin?key=c5dcb96bb0eeca1530f1ec59873b0c1b

भीण्डर थानाधिकारी पूनाराम गुर्जर ने बताया कि भीण्डर निवासी शंकरलाल पिता जवैरलाल जैन डूंगरिया (73) की सदर बाजार में श्रीधर मन्दिर के पास जेवरात की दूकान है। दूकान पर शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे बाइक लेकर दो लड़के आएं और सोने के टोप्स व बालियां खरीदने की बात कहीं। इस पर शंकरलाल के पास नहीं थी तो उन्होंने बाजार में कुंतीलाल जैन की दूकान से तीन जोड़ी सोने के टोप्स व बालियां लाकर बताई।

इस पर दोनों युवकों ने पसंद नहीं आने की बात बोल करके चांदी की अंगुठी बताने के लिए बोला, जिस पर शंकर लाल चांदी की अंगुठी लेने के लिए उठे उस दौरान एक युवक ने तीन जोड़ी सोने के टोप्स व बालियां जेब में रख दी। दोनों युवक ने अंगुठी भी पसंद नहीं आने की बात कहकर रवाना हो गये, तभी देखा सोने के टोप्स व बालियां गायब हैं तो वो उनके पीछे भाग तब तक दोनों बदमाश बाइक लेकर भाग छूटे।

व्यापारी के चिल्लाने पर अन्य दूकानदार बदमाशों को पकड़ने के लिए पीछा किया लेकिन तब तक दोनों बदमाश भाग चुके थे। इसके बाद भीण्डर पुलिस थाने में आकर रिपोर्ट दी और सीसीटीवी फुटेज के फोटो भी उपलब्ध करवाएं, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें भेजी, लेकिन देर रात तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी। बदमाशों द्वारा चोरी किये गये सोने के टोप्स व बालियां का वजन करीब डेढ़ तोला था, जिसकी बाजार कीमत करीब 75 हजार है।

चोरी से पहले सामने वाली दूकान से खरीदा रूमाल

दोनों बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले जेवरात की दूकान के सामने स्थित एक कपड़े की दूकान से खरीददारी की। दोनों बदमाश कपड़े की दूकान पर पहुंच करके वहां से एक रूमाल खरीदा। इस दौरान इस दूकान में लगे हुए सीसीटीवी में दोनों बदमाश के चेहरे कैद हो गये। इसके बाद दोनों बदमाश सामने जेवरात की दूकान पर चले गये तो सामने वाली दूकान के बाहर लगे हुए कैमरे से भी तस्वीर कैद हुई। दोनों बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर कुछ दूरी पर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गये।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.